लॉगिन

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में कुल बिक्री में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में कुल 530,346 वाहनों की बिक्री की है, जो सितंबर 2020 की बिक्री से 25.9 फीसदी कम है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में अपनी बिक्री में 25.9 फीसदी की गिरावट देखी है. कंपनी ने पिछले महीने 530,346 वाहनों की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2020 में 715,718 वाहनों की बिक्री हुई थी. इसी तरह, कंपनी ने पिछले महीने 489,417 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो एक बार फिर सितंबर 2020 में कंपनी द्वारा की गई बिक्री की तुलना में 25.95 प्रतिशत कम है. सितंबर 2021 में हीरो ने 40,929 सकूटरों की बिक्री के साथ सितंबर 2020 की तुलना में 25.27 प्रतिशत गिरावट दिखाई है.

    sc1dtilo

    वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने 14,38,623 वाहनों की बिक्री की है.

    सितंबर 2021 में हीरो की 505,462 इकाइयों की बिक्री के साथ कुल दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 27.51 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पिछले साल सितंबर में 697,293 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने 14,38,623 वाहनों की बिक्री की है. अगर हम अप्रैल-सितंबर 2021 के बीच कुल बिक्री के आंकड़ों की बात करें, तो हीरो ने कुल 24,63,130 वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेचे गए 23,11,254 वाहनों की तुलना में 3.58 प्रतिशत ज़्यादा है.

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में ग्लोबल राइड की घोषणा की

    त्योहारी सीजन के चरम पर पहुंचने के बाद, कंपनी आने वाले महीनों में मांग को लेकर आशावादी बनी हुई है. सामान्य मानसून और उत्साहजनक कृषि गतिविधि से ग्राहक भावनाओं में बेहतरी होने की संभावना है. टीकाकरण अभियान की गति में वृद्धि और सार्वजनिक यातायात को  प्राथमिकता न मिलने से भी बिक्री में तेजी होने की उम्मीद है. दुनिया भर में स्वास्थ्य योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए, हीरो मोटोकॉर्प ने 2 अक्टूबर को 'राइड फॉर रियल हीरोज' की शुरुआत की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें