लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2021: टीवीएस ने 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की

टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 347,156 वाहनों की बिक्री की है, जो कि 6 फीसदी की वृद्धि दिखाता है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल 347,156 वाहन प्लांट से भेजे हैं, जो सितंबर 2020 में भेजे गए 327,692 वाहनों की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है. कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले सितंबर 2021 में 332,511 इकाइयों की बिक्री के साथ 6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. सितंबर 2020 में 313,332 वाहनों की बिक्री हुई थी. टीवीएस ने सितंबर 2021 में 244,084 वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि सितंबर 2020 में 241,762 वाहनों की बिक्री हुई थी. महामारी के प्रतिबंधों में ढील और त्योहारी सीजन के साथ, टीवीएस को उम्मीद है कि आने वाले महीने में बिक्री में काफी सुधार होगा.

    tgor25po

    इस वित्त साल की दूसरी तिमाही में, टीवीएस ने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    टीवीएस की मोटरसाइकिल बिक्री में सितंबर 2021 में 166,046 वाहनों 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सितंबर 2020 में 139,698 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने सितंबर 2021 में स्कूटर की 104,091 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि सितंबर 2020 में 103,877 इकाइयों की बिक्री हुई थी. सितंबर 2021 में कंपनी का कुल निर्यात 102,259 वाहनों का हुआ जो सितंबर 2020 में बिके 85,163 वाहनों से 20 प्रतिशत ज़्यादा है.

    यह भी पढ़ें: TVS रेडर 125 की पहली सवारी - इस सेगमेंट का दमदार विकल्प बनी मोटरसाइकिल

    सितंबर 2021 में 88,427 इकाइयों की बिक्री के साथ दोपहिया निर्यात में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सितंबर 2020 में 71,570 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं सितंबर 2020 में 14,360 वाहनों की बिक्री के मुकाबले टीवीएस ने सितंबर 2021 में 14,645 तिपहिया वाहनों की बिक्री कर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में, टीवीएस ने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें