लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर 2022: बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में वृद्धि हुई थी, हालांकि, महीने के निर्यात में 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिससे बजाज की कुल बिक्री संख्या प्रभावित हुई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने सितंबर 2022 के महीने में घरेलू बिक्री में वृद्धि दर्ज की, हालांकि निर्यात एक साल पहले की तुलना में कम था. निर्माता ने 2,54,664 इकाइयों की संचयी घरेलू बिक्री की सूचना दी है. सितंबर 2021 में 1,92,348 इकाइयों से 32 प्रतिशत ऊपर है, हालांकि इसी अवधि में निर्यात 2,09,673 इकाइयों से घटकर 1,40,083 इकाइयों पर आ गया है. घरेलू बिक्री + निर्यात मिलाकर बिक्री 3,94,747 इकाई रही, जो साल दर साल 2 प्रतिशत कम है और अगस्त 2022 की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम है.

    यह भी पढ़ें: दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2022: बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 48 % बढ़ी

    दोपहिया वाहन सेग्मेंट में कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री 2,22,912 इकाई रही, जो सितंबर 2021 से 28 प्रतिशत अधिक है. दोपहिया वाहनों का निर्यात हालांकि पिछले साल 1,87,091 इकाइयों से 33 प्रतिशत घटकर सितंबर 2022 में 1,25,443 इकाई रह गया. सेग्मेंट में कुल बिक्री साल दर साल 4 प्रतिशत कम होकर 3,48,355 इकाई रही.

    Bajaj

    कार्मशियल वाहन की बात करें तो बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने मॉडलों की मजबूत मांग के कारण बिक्री में 13 प्रतिशत की कुल वृद्धि दर्ज की है. इसके कॉर्मशियल वाहनों की घरेलू बिक्री 18,403 इकाइयों से 73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,752 इकाई हो गई. इस बीच निर्यात सितंबर 2021 में 22,582 की तुलना में 35 प्रतिशत घटकर 14,640 पर आ गया.

    यह भी पढ़ें: जुलाई 2022 में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 31.4 प्रतिशत बढ़ी

    निर्यात में गिरावट ने वित्तीय वर्ष की पूरी तस्वीर को प्रभावित किया और साथ ही अब तक की कुल बिक्री में साल दर साल 3 फीसदी की गिरावट आई है. घरेलू बाजार मुख्य वृद्धि चालक बना रहा, हालांकि निर्यात में गिरावट के कारण संख्या कम हो गई थी. वित्तीय वर्ष में सितंबर के अंत तक संचयी बिक्री 2021 में 21,50,421 इकाइयों के मुकाबले 20,84,658 इकाई रही.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 3, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें