लॉगिन

देश में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन 8 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय ऑटो डीलर संघ (FADA) के मुताबिक पिछले वित्त साल में 2019-20 के मुकाबले नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन में 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 10, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    COVID-19 की दूसरी लहर ने देश में कई उद्योगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसी के चलते ऑटोमोटिव उद्योग में नए वाहनों का पंजीकरण 8 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. भारतीय ऑटो डीलर संघ FADA का कहना है कि साल 2020-21 में देश कुल 1,52,71,519 वाहन रजिस्टर किए गए थे. यह वित्त वर्ष 2019-20 में रजिस्टर हुए 2,17,68,502 वाहनों से पूरे 30 प्रतिशत कम है. यह संख्या मूल रूप से दर्शाती है कि भारतीय ऑटो उद्योग एक अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है और कम से कम आठ साल पीछे चला गया है.

    ll822a1o

    अप्रैल 2021 के लिए पंजीकरण महीने-दर-महीने 28 प्रतिशत गिर गया है. 

    ट्रैक्टर को छोड़कर सभी वाहन सेगमेंट्स में गिरावट देखी गई है. सबसे बुरा हाल कमर्शल वाहनों और तिपहिया वाहनों का है जिनका रजिस्ट्रेशन पिछले साल के मुकाबले 64 और 49 प्रतिशत गिरा है. वहीं, अप्रैल 2021 के लिए पंजीकरण महीने-दर-महीने 28 प्रतिशत गिर गया है. FADA ने बताया है कि अप्रैल 2021 में रजिस्टर हुए वाहनों की कुल संख्या 11,85,374 थी, जो मार्च 2021 में पंजीकृत 16,49,678 वाहनों की तुलना में 28.15 प्रतिशत कम है. अप्रैल 2021 में तिपहिया और ट्रैक्टर पंजीकरण में 43.11 और 44.58 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि दोपहिया, यात्री वाहनों और कमर्शल वाहनों में 27.63, 25.33 और 23.65 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ऑटो डीलरों ने 250 ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस लगाने के लिए जुटाए ₹ 10 लाख

    अप्रैल 21 का प्रदर्शन कैसा रहा, इस पर बात करते हुए, FADA के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा, “भारत वर्तमान में अपने सबसे कठिन समय से गुज़र रहा है, जहां कोविड की दूसरी लहर ने हर किसी के जीवन में कहर ढा दिया है. इस बार, प्रसार केवल शहरों तक सीमित नहीं है बल्कि महामारी ने ग्रामीण भारत को भी अपनी मुट्ठी में ले लिया है".

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें