लॉगिन

विश्व ईवी दिवस 2020: यह हैं भारत के 5 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स धीरे-धीरे भारत में स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसमें बजाज और टीवीएस जैसी बड़ी दोपहिया कंपनियों के साथ-साथ कुछ अच्छी ईवी स्टार्टअप भी हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के विचार को धीरे-धीरे अपना रहा है. ऐथर एनर्जी और ओकिनावा के स्कूटर आने के साथ, भारत में ईवी खरीदारों को अच्छे विकल्प मिल रहे हैं. साथ ही, बजाज और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियां हैं, जो चेतक और आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों और बाइक्स को रखना आसान है और इनकी मेंटेनेंस की लागत भी कम है. यह हैं हमारी पसंद के 5 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक दोपहिया जो आप खरीद सकते हैं.

    बजाज चेतक

    6tkg4tfg

    बजाज ऑटो ने कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन की आड़ में 'चेतक' नाम को पुनर्जीवित कर दिया है. चेतक की इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 बीएचपी या 4 किलोवाट ताकत और 16 एनएम टार्क देती है. चेतक को दो मोड - इको, और स्पोर्ट मिलते हैं. इको मोड में, चेतक की अधिकतम रेंज 95 किमी है, जबकि स्पोर्ट मोड में यह 85 किमी तक सीमित है. ड्रम ब्रेक वाले चेतक की कीमत रु 1 लाख होगी, जबकि डिस्क ब्रेक के साथ स्कूटर रु 15,000 महंगा है.

    यह भी पढ़ें: देश के सभी पेट्रोल पंप पर चार्जिंग पॉइंट लगाने का योजना बना रही है सरकार

    टीवीएस आईक्यूब

    r3n9kjvk

    टीवीएस IQube एक आम स्कूटर की तरह ही दिखता है और इसमें अच्छा फिट और फिनिश है. इसकी टॉप स्पीड लगभग 78 किमी प्रति घंटा है और इसकी रेंज 75 किलोमीटर तक है. बैटरी को 6 घंटे में 5 एम्पीयर चार्जर के साथ पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक मोटर 5.9 बीएचपी या 4.4 किलोवाट और 140 एनएम बनाती है और 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.2 सेकंड लगते हैं. स्कूटर में दो राइडिंग मोड हैं जो इकोनॉमी और पावर हैं. कीमत रु 1.15 लाख है और यह सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

    यह भी पढ़ें: एटम 1.0 इलैक्ट्रिक बाइक भारत में की गई लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹ 50,000

    ऐथर 450एक्स

    0e49vqko


    एथर 450 और 450 एक्स स्टाइलिश रूप से डिजाइन किए गए हैं. Ather 450 में BLDC मोटर के साथ 2.71 kWh लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जिसमें 5.4 kW या 7.24 bhp की पावर और अधिकतम टॉर्क का 20.5 Nm है. यह केवल 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ने का दावा करता है. इकोनॉमी मोड में, यह एक चार्ज पर 75 किमी रेंज की पेशकश करता है जबकि पावर मोड 60 किमी. इसकी ऑन-रोड कीमत है रु 1.25 लाख है.

    रिवोल्ट आरवी 400

    4gfpdhrs

    Revolt RV की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और इसकी लिथियम-आयन बैटरी एक चार्ज पर 156 किमी चल जाती है बशर्ते आप लगातार 65 kmph पर सवारी कर रहे हों. बैटरी पर 8 साल या 1.5 लाख किमी की वारंटी दी जा रही है. आरवी 400 को 36 महीनों के लिए रु 3,499 रुपये के मासिक भुगतान, और 4 जी कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त रु 5,000 के साथ खरीदा जा सकता है. तीन साल बाद कुल लागत रु 1.34 लाख हो जाती है.

    ओकिनावा प्रेज़प्रो

    7rl8rf7c

    ओकिनावा Praise Pro में 1,000 वॉट का ब्रशलेस DC (BLDC) मोटर है जो वाटरप्रूफ है और 2.5 kW ताकत और 40 एनएम जनरेट करती है. स्पोर्ट मोड में 88 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है और इकॉनोमी मोड में 110 किलोमीटर. इकोनॉमी मोड में टॉप स्पीड 35 किमी प्रति घंटे तक सीमित है, जबकि स्पोर्ट्स मोड में यह 65-70 किमी प्रति घंटे तक जाती है. Okinawa Praise Pro की कीमत है रु 71,990.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें