लॉगिन

यामाहा इंडिया ने लॉन्च किया FZ सैल्युटो का डार्क नाइट एडिशन

यामाहा ने भारत में अपनी सस्ती बाइक्स को डार्क नाइट एडिशन के अंतर्गत पेश किया है. इस एडिशन में एफज़ैड-एस एफआई और सैल्युटो आरएक्स मोटरसाइकल के साथ साइनस रे ज़ैडआर डिस्क ब्रेक स्कूटर शामिल हैं. यामाहा ने इस बाइक्स में कुछ छोटे बदलाव किए हैं और इंजन के मामले में बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • यामाहा डार्क नाइट एडिशन में बाइक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ
  • डार्क नाइट एडिशन नई FZ25 और फेज़र 25 के साथ उपलब्ध नहीं है
  • डार्क नाइड एडिशन में यामाहा की 2 बाइक्स और 1 स्कूटर शामिल है
यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी बाइक्स FZ-S FI और सैल्युटो आरएक्स मोटरसाइकल के साथ साइनस रे ZR डिस्क ब्रेक स्कूटर के साथ डार्क नाइट एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एडिशन में बाइक्स को कुछ अपडेट्स के साथ मार्केट में उतारा है. कंपनी की हालिया लॉन्च बाइक्स यामाहा फेज़र 25 और यामाहा FZ25 पर यह एडिशन की सुविधा नहीं मिलेगी. बाइक में कंपनी ने कोई टैक्निकल अपडेट नहीं किया है, इसके साथ की स्पेशल एडिशन में बाइक्स की कीमत लगभग 1000 रुपए तक बढ़ गई है.
 
yamaha saluto rx dark night edition
यामाहा FZ-S FI में 149 cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है
 
यामाहा मोटर इंडिया ने इस स्पेशल एडिशन के अंतर्गत बाइक्स को नया क्रोम वाला मैट ब्लैक पेंट फिनिश दिया गया है. इस डार्क नाइट एडिशन के साथ कंपनी ने बाइक्स में नया एथेलेटिक लुक दिया है. इंजन में बिना किसी बदलाव के साथ यामाहा FZ-S FI में 149 cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है. यह इंजन 8000 rpm पर 13 bhp पावर और 6000 rpm पर 12.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है.

ये भी पढ़ें : लंबे इंतज़ार के बाद यामाहा ने भारत में लॉन्च की फेज़र 25, दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत ₹ 1.29 लाख
 
yamaha cygnus ray zr dark night edition
डार्क नाइट एडिशन में साइनस रे ZR को भी शामिल किया गया है
 
यामाहा सैल्यूटो आरएक्स कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है और इसमें 110 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 7000 rpm पर 7 bhpपावर और 4500 rpm पर 8.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यामाहा ने इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. इसके साथ ही डार्क नाइट एडिशन में साइनस रे ZR को भी शामिल किया गया है. कंपनी ने इस स्कूटर में 113 cc का इंजन लगाया है जो 7 bhp पावर और 8.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है.

ये भी पढ़ें : आने वाला है त्योहारों का सीज़नः ₹ 50,000 से कम में खरीदें ये गियरलैस स्कूटर्स
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें