Tap to Read ➤

ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट जनवरी में होगी पेश

ह्यून्दे 16 जनवरी 2023 को भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करेगी. क्रेटा के फेसलिफ्ट वैरिएंट को वैश्विक बाज़ार में 2021 में पेश किया गया था और भारत में यह अब लगभग दो साल बाद आने के लिए तैयार है.
डिजाइन
भारत के लिए बनी क्रेटा फेसलिफ्ट के अधिक चौकोर ग्रिल के साथ आने की उम्मीद है. इसमें स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन बरकरार है, हालांकि वैश्विक मॉडल पर देखे गए एल-आकार के डीआरएल भारत-स्पेक एसयूवी में नहीं होंगे.
फीचर्स
कैबिन में नई अपहोल्स्ट्री और रंग बदलाव के साथ एसयूवी को लेवल 2 ADAS फ़ंक्शन मिलने की संभावना है. इसके अलावा इसमें अल्कज़ार के समान एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है.
इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के अलावा एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है.
मुक़ाबला
नई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुक़ाबला लॉन्च के बाद किआ सेल्टॉस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर से होगा.
अधिक जानकारी के लिए पूरी स्टोरी पढिएं:
Click Here