Auto Expo 2020 में दिग्गज टायर निर्माता JK Tyre ने नई 'स्मार्ट टायर' रेंज को लॉन्च किया है. बता दें, JK Tyre इस सेक्टर में पहली कंपनी है जिसने स्मार्ट टायर्स टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है. इस टायर में क्लाउड बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम्स (TPMS) के साथ लगे सेंसर्स के जरिए स्मार्ट टायर में हर छोटे अंतराल में मॉनिटरिंग होगी, जिससे सिस्टम आपके गाड़ी में लगे टायर के मेंटेनेंस का ख्याल रखेगा. इसमें लगे सेंसर्स कंपनी के स्वदेशी Treel Care ऐप और Web Page जैसे कई डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए टायर की स्थिति का अपडेट देते रहेंगे.