मर्सेडीज़-बेंज़ ने अपनी सबसे बड़ी एसयूवी जीएलएस की नई जनरेशन भारत में रु 99.9 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दी है. कारएंडबाइक के इस विडियो में हम आपको बता रहे हैं क्या हैं सबसे ख़ास फीचर्स कार के कैबिन के अंदर. सबसे पहली रो में बैठ कर करें कंपनी के नए वॉइस कमांड सिस्मट MBUX से बातें और साथ उठाएं मसाज के मज़े. दूसरी पंक्ति में है बहुत ज़्यादा आराम और कई लक्ज़री फीचर्स. और इसकी तीसरी रो कितने काम की है यह सारी बातें बता रहे हैं शम्स रज़ा नक़वी.