लॉगिन

2023 बजाज पल्सर NS200 और NS160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.35 लाख से शुरू

बदली हुई बजाज पल्सर NS160 की कीमत ₹1.35 लाख है, जबकि पल्सर NS200 की कीमत ₹1.48 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने 2023 पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को लॉन्च कर दिया है. पल्सर NS160 की कीमत ₹1.35 लाख है,  जबकि पल्सर NS00 की कीमत ₹1.48 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. NS160 अब ₹10,000 अधिक महंगी हो गई है,  जबकि NS200 की कीमत में ₹7,000 की बढ़ोतरी हुई है. दोनों मोटरसाइकिलों में अब अपसाइड डाउन फोर्क्स और डुअल-चैनल एबीएस मानक तौर पर मिलते हैं. दोनों मॉडल चार रंगों- मैटेलिक पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, सैटिन रेड और प्यूटर ग्रे में उपलब्ध होंगे.

     

    (2023 बजाज पल्सर NS200)

     

    यूएसडी फोर्क्स और डुअल-चैनल ABS के अलावा मोटरसाइकिलों में बजाज पल्सर 250 रेंज के हल्के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं. इसके परिणामस्वरूप पल्सर NS200 का वजन 159.5 किलोग्राम से गिरकर 158 किलोग्राम हो गया, जबकि पल्सर NS160 के टायर मोटे होने के कारण (100/80-17 सामने और 130/70 -17) इसका वजन अब 1 किग्रा. बढ़कर 152 किलोग्राम अधिक हो गया है,  बजाज का कहना है कि NS160 पर डिस्क ब्रेक अब बड़े भी हैं. दोनों मोटरसाइकिलों में अब गियर पोजिशन इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडिंग भी मिलती है. दोनों मोटरसाइकिलों का इंजन अब OBD-2 कंप्लायंट है, लेकिन इंजन की ताकत पहले जैसी ही रहती है.

     

    (2023 बजाज पल्सर NS160)

     

    NS200 पर इंजन वही ट्रिपल स्पार्क DTS-i 4V, लिक्विड-कूल्ड यूनिट है. यह 24.16 बीएचपी और 18.74 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि पल्सर NS160 में ऑयल कूल्ड इंजन है और यह 16.96 bhp और 14.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. बजाज पल्सर NS200 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V, सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा FZ25 से है, जबकि बजाज पल्सर NS160 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और यामाहा MT-15 V2 से है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें