लॉगिन

अगले महीने लॉन्च हो सकती है बजाज पल्सर 160 एनएस, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

बजाज जल्द ही अपनी नई बाइक पल्सर 160 एनएस भारत में लॉन्च करने वाली है. डॉमिनर को मिलाकर इसी साल लॉन्च होने वाली कंपनी की यह 7वीं बाइक है. बता दें कि बजाज इस बाइक को जुलाई 2017 के अंत में लॉन्च कर सकती है और यह बाइक पहले से इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही है. जानें क्या है बाइक की कीमत और फीचर्स?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 27, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बजाज भारत में जुलाई 2017 के अंत तक पल्सर 160 एनएस लॉन्च करेगी
  • डॉमिनर को मिलाकर इसी साल लॉन्च होने वाली कंपनी की यह 7वीं बाइक है
  • दिल्ली में इस बाइक की एक्सपेक्टेड एक्सशोरूम कीमत 85,000 रुपए है
बजाज इस साल डॉमिनर को मिलाकर पहले ही कई बाइक्स लॉन्च कर चुकी है, अब पल्सर 160 एनएस सातवीं बाइक है जो इसी लाल लॉन्च होने जा रही है. बजाज की पल्सर रेंज लगातार कंपनी की बेस्टसेलिंग मोटरसाइकल बनी हुई है. कंपनी इस नई बाइक को जुलाई 2017 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. सइ बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया था. बता दें कि भारत में लॉन्च से पहले ही यह बाइक नेपाल और टर्की को मलिकर कई देशों पहले से बिक रही है. कंपनी पल्सर 160 एनएस को सुज़ुकी जिक्सर, होंडा सीबी हॉर्नेट 160 आर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 जैसी बाइक्स के मुकाबले में खड़ा करेगी.
2017 bajaj pulsar 160 ns
 

पल्सर 160 एनएस में मिलेगा 15.2 बीएचपी वाला पावरफुल इंजन

बजाज ने इस बाइक का लुक कुछ समय पहले लॉन्च हुई पल्सर 200 एनएस जैसा ही रखा है. इस बाइक में कंपनी ने पैरामीटर फ्रेम लगाई है. बाइक में 160.3 सीसी का ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है. इंटरनेशनल मार्केट में ये इंजन 15.2 बीएचपी पावर और 14.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है. माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली पल्सर में भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक रही बाइक वाला इंजन और फीचर्स दिए जाएंगे.
 
2017 bajaj pulsar 160 ns
 

बजाज पल्सर 160 एनएस की एक्सपेक्टेड कीमत

बजाज इस बाइक को एएस 150 के रिप्लेसमेंट में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बाइक को थोड़ा ज्यादा रख सकती है जो पल्सर 150 और पल्ल्सर 180 के फपर की रेंज वाली होगी. दिल्ली में इसकी एक्सपेक्टेड एक्सशोरूम कीमत लगभग 85,000 रुपए है. कंपनी की तरफ से अभी इस बाइक की और जानकरी मिलना बाकी है जो हम आपको मुहैया कराते रहेंगे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें