लॉगिन

ये हैं भारत की बेस्ट 125 सीसी बाइक, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

जानिए, 125 सीसी सेगमेंट में भारत की इन 6 बेस्ट बाइक के बारे में।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत में कम्यूटर मोटरसाइकिल का बाज़ार काफी बड़ा है। इसमें 110 सीसी से लेकर 125 सीसी तक की बाइक की भारी डिमांड है। इन दो सेगमेंट में हर मोटरसाइकिल कंपनी अपने प्रोडक्ट उतार चुकी है और आए दिन कई नए प्रोडक्ट्स को उतारने की तैयारी भी कर रही है। इस सेगमेंट की बाइक कम कीमत के साथ साथ अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है। हम आपको उन 125 सीसी इंजन वाले 6 बाइक के बारे में बता रहे हैं जो इन दिनों काफी मशहूर हैं।

    1. होंडा सीबी शाइन एसपी
     
    honda cb shine sp 827x510


    होंडा ने हाल ही में अपडेटेड मॉडल सीबी शाइन एसपी को बाज़ार में लॉन्च किया है। इस बाइक के पिछले मॉडल होंडा सीबी शाइन का नाम बेस्ट सेलिंग बाइक में शुमार था। होंडा सीबी शाइन एसपी को कई बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक में 125 सीसी इंजन लगाया गया है जो 10.57 बीएचपी का पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगाया गया है। साथ ही साथ ये बाइक कई फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि होंडा सीबी शाइन एसपी 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत 59,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।


    2. यामाहा सैल्यूटो
     
    yamaha saluto 827x510


    125 सीसी सेगमेंट में यामाहा सैल्यूटो भी मौजूद है। हालांकि, इस बाइक को बाज़ार में कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन, ये एक अच्छी बाइक है। यामाहा सैल्यूटो का वज़न 98 किलोग्राम का है जिसकी वजह से बाइक का माइलेज बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यामाहा सैल्यूटो की कीमत 46,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हाल ही में कंपनी ने यामाहा सैल्यूटो का अपडेटेड वर्जन सैल्यूटो आरएक्स को भी लॉन्च किया है।


    3. हीरो ग्लैमर
    hero glamour 827x510

     

    हीरो ग्लैमर अपने सेगमेंट की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हीरो ग्लैमर का इंजन 8.9 बीएचपी का पावर और 10.35Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हीरो ग्लैमर की कीमत 59,756 रुपये रखी गई है।

    4. टीवीएस फिनिक्स
     
    tvs phoenix 827x510

    टीवीएस फिनिक्स ने बिक्री के मामले में कुछ खास प्रभावित नहीं किया है लेकिन, ये बाइक इतनी बुरी नहीं है। इस बाइक में 125 सीसी इंजन लगा है जो 11 बीएचपी का पावर और 10.8Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में आकर्षक ग्राफिक्स लगाए गए हैं। बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध है। बाइक की कीमत 52,369 रुपये है।

     
    5. हीरो सुपर स्पलेंडर
     
    hero super splendor 827x510


    हीरो सुपर स्पलेंडर भी इस सेगमेंट में ठीक-ठाक कारोबार कर रही है। इस बाइक में 125 सीसी इंजन लगा है जो 9 बीएचपी का पावर और 10.35Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 57,199 रुपये रखी गई है।


    6. बजाज डिस्कवर 125
     
    bajaj discover 125 827x510

    बजाज डिस्कवर 125 भी लंबे समय से इस सेगमेंट में अच्छा कारोबार कर रही है। ये बाइक डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। बाइक का इंजन 11 बीएचपी का पावर और 10.8Nm का टॉर्क देता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन पैनल और नाइट्रॉक्स सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक की कीमत 53,395 रुपये है।

    Calendar-icon

    Last Updated on June 11, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें