लॉगिन

वॉल्वो C40 रिचार्ज पर मिल रही पूरे Rs. 1 लाख तक की छूट

इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹62.96 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 15, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वॉल्वो C40 रिचार्ज को भारत में 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत ₹61.25 लाख थी. स्वीडिश ऑटोमेकर इस इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी को सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में बेचता है, जिसकी मौजूदा कीमत ₹62.96 लाख है. दोनों कीमतें क्रमशः एक्स-शोरूम, भारत हैं. हालाँकि, MY2023 वाहनों की इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए, डीलर 2023 में बनी C40 रिचार्ज पर ₹1 लाख तक की छूट दे रही है.

     

    यह भी पढ़ें: आग की लपटों में घिरी C40 रिचार्ज का वीडियो वायरल होने के बाद वॉल्वो कार्स इंडिया ने जारी किया बयान

     

    जबकि इसमें XC40 रिचार्ज के समान 78 kWh बैटरी पैक है, इसके एयरोडायनेमिक डिज़ाइन के कारण, इसमें 530 किलोमीटर तक की बेहतर WLTP रेंज का दावा किया गया है. भारतीय बाजार के लिए वॉल्वो AWD सिस्टम के साथ ट्विन मोटर के साथ C40 रिचार्ज पेश करता है जो 403 bhp की ताकत और 660 Nm का पीक टॉर्क बनाती है.  0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड कार महज़ 4.7 सेकंड में पकड़ सकती है, और यह 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक सीमित है. C40 रिचार्ज को 150 किलोवाट तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है.

    Volvo C40 Recharge 2

    ऑफ़र किये गए फीचर्स XC40 रिचार्ज के समान हैं. इसमें पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स, 19-इंच के अलॉय व्हील, 9.0-इंच एंड्रॉइड-आधारित केंद्रीय इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायर्ड ऐप्पल कारप्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और अपहोल्स्ट्री की पेशकश की गई है. सुरक्षा के लिए, इसमें ऑटो वन-पेडल ड्राइव सिस्टम के साथ लेवल 3 ADAS फीचर्स हैं जो ट्रैफ़िक की स्थिति को भी माप सकती हैं.

     

    वॉल्वो C40 रिचार्ज का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है. फिर भी, इसकी निकटतम प्रतिस्पर्धा ह्यून्दे आइयोनिक 5 है, जिसकी कीमत ₹45.95 लाख(एक्स-शोरूम, भारत) और किआ EV6 है, जिसकी कीमत ₹60.95 से ₹65.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें