लॉगिन

भारत में कुछ ही दिनों में लॉन्च होगी DSK बेनेली 302R, जानें क्या है बाइक की अनुमानित कीमत?

DSK बेनेली 302R 25 जुलाई 2017 को भारत में लॉन्च की जाएगी. इस बाइक में कंपनी ने 300 cc का इंजन दिया है और इसकी भारत में इसकी एक्सपैक्टेड कीमत इसके लुक के हिसाब से काफी कम है. बता दें कि कंपनी ने DSK बेनेली 302R में सेफ्टी का भी काफी ध्यान दिया गया है. जानें ऐक्सपैक्टेड कीमत और सेफ्टी फीचर्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 19, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • DSK बेनेली 302R बाइक भारत में 25 जुलाई 2017 को लॉन्च की जाएगी
  • 302R में बेनेली TNT 300 जैसा 300 cc का इंजन लगाया गया है
  • भारत में इस बाइक की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 3.5 लाख रुपए है
DSK बेनेली 302R कुछ ही दिनों में भारत में एंट्री करने वाली है. 25 जुलाई 2017 को लॉन्च होने वाली इस बाइक में कंपनी ने 300 cc का इंजन दिया है. DSK बेनेली 302R की कीमत को भी बहुत ज्यादा नहीं रखा गया है और ये बजट से थोड़ी ही बाहर जाएगी. ये फुल-फेयर्ड बाइक कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो दिखने में बेहतरीन स्पोर्ट्स लुक वाली है. भारत में इस बाइक की एक्सपैक्टेड एक्सशोरूम कीमत 3.5 लाख रुपए है. बता दें कि इस बाइक में बेनेली TNT 300 जैसा पैरेलल र्टिंन इंजन लगा हुआ है.
 
dsk benelli bn 302r

 
डिज़ाइन के मामले में बेहतरीन है ये बाइक

इस बाइक को नए हल्के चेसिस पर बनाया गया है जिससे इसका लुक ही बदल गया है. इसका फ्रंट पूरी तरह कवर किया गया है और बाइक में स्प्लिट हैडलैंप्स लगाए गए हैं. कंपनी इस बाइक से अपना बिक्री का दायरा बढ़ाने की उम्मीद लगाए बैठी है. हल्का चेसिस लगने से बाइक का वजन भी कम हो गया है और यह टीएनटी 300 के 196 किलोग्राम कर्ब वेट से भी कम वजनी होगी. भारत में इस रेंज की कावासाकी निन्जा 300 और यामाहा YZF-R3, DSK बेनेली 302R को अच्छा कॉम्पिटिशन देंगी. कंपनी ने अभी इस बाइक के फीचर्स की जानकारी मुहैया नहीं कराई है.
2016 benelli tornado 302r

 
बाइक में मिलेंगे एबीएस जैसे फीचर्स

DSK बेनेली 302R में 300 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-र्टिंन इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 12,000 rpm पर 35 bhp पावर और 9,000 rpm पर 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में सबसे रोचक चीज इंजन की आवाज है. इस बाइक की स्पीड बढ़ते ही इंजन अलग ही आवाज करता है. DSK बेनेली 302R में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, इसके अलावा अपसाइड डाउन फोर्क, रियर मोनोशॉक और एबीएस दिया गया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें