लॉगिन

EXCLUSIVE: अगले महीने देश में लॉन्च होगी 2018 ट्रायम्फ टाइगर 1200, जानें अनुमानित कीमत

ट्रायम्फ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल संबली ने कार एंड बाइक को यह जानकारी दी है. टैप कर जानें ट्रायम्फ टाइगर 1200 ऐडवेंचर टूरर की अनुमानित कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ट्रायम्फ टाइगर 1200 वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी का पहला लॉन्च होगा
  • नई तकनीक के साथ ट्रायम्फ ने टाइगर 1200 में कई सारे अपडेट किए हैं
  • ट्रायम्फ ने टाइगर 1200 बाइक की बुकिंग भारत में पहले ही शुरू कर दी है
हाल ही में पेश हुई 2018 टाइगर 800 के लॉन्च इवेंट में ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल संबली ने कार एंड बाइक को यह जानकारी दी है कि भारत में अगली बाइक नई टाइगर 1200 होगी जो वित्तीय वर्ष 2018-19 में लॉन्च की जाने वाली पहली बाइक होगी. देश में कंपनी की यह सबसे महंगी बाइक है जो अप्रैल-मई 2018 तक भारत में लॉन्च होगी और इस सैगमेंट की कुछ गिनी-चुनी ऐडवेंचर मोटरसाइकल से इसका मुकाबला होगा. भारत में असेंबल होने वाली टाइगर 800 से अलग, ट्रायम्फ टाइगर 1200 देश में पूरी तरह आयातित मोटरसाइकल होगी. हमने इस मोटरसाइकल की बुकिंग की एक्सक्लूसिव खबर आपतक पहुंचाई थी जो जनवरी में शुरू हुई थी और इसका बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की 2018 टाइगर 800 एडवेंचर टूरर, शुरुअती कीमत ₹ 11.76 लाख
 
ट्रायम्फ इंडिया कंपनी की हालिया लॉन्च टाइगर 800 जैसे ही टाइगर 1200 को भी कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च करने वाली है जिसमें इंजन स्टाइल और राइडर के लिए कई बदलाव किए गए हैं. ट्रायम्फ टाइगर 1200 ऐडवेंचर टूरर में एडाप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑल-एलईडी लाइट्स और नया एलईडी सिग्नेचर लाइट दिया गया है. बाइक में फुल-कलर TFT LCD स्क्रीन दिया है जो टाइगर 800 XRx और XCx मॉडल में उपलब्ध है. इसके साथ ही बाइक में टॉगल स्विच, इलुमिनेटेड स्विच गियर, नए राइडिंग मोड्स और हिल-होल्ड कंट्रोल दिया गया है जो बाइक की मिड और टॉप मॉडल में उपलब्ध है. एडवेंचर टूरर के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस, शिफ्ट असिस्ट, कीलेस इग्निशन और अपडेटेड क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की नई क्रूज़र बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर, कीमत ₹ 11.11 लाख
 
ट्रायम्फ टाइगर 1200 ऐडवेंचर टूरर में 1215cc का इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो कई बदलावों के साथ आने वाला है. बाइक में हल्के फ्लायव्हील और क्रैंकशाफ्ट के साथ नया मैग्नीशियम काम कवर लगाया गया है. बाइक में लगा इंजन 9350 rpm पर 141 bhp पावर और 7600 rpm पर 122 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. इस बाइक की शुरुआती अनुमानित कीमत 17.5 लाख रुपए है जो टाइगर 1200 XR वेरिएंट की कीमत है, टाइगर 1200 XC सीरीज़ की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए से शुरु होगी.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें