लॉगिन

मारुति ने Rs. 23,400 तक सस्ती की कारें, जानें कौन से मॉडल की कीमत में हुई कितनी कटौती

जीएसटी लागू होते ही मारुति सुज़ुकी ने कारों की कीमतों में कमी का ऐलान किया है, अब कंपनी ने मॉडल के हिसाब से कम की गई कीमत की लिस्ट जारी की है. मारुति ने कारों को 23,400 रुपए तक सस्ता कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने अभी डीजल और हाईब्रिड कारों की रेट लिस्ट जारी नहीं की है. किस कार की कितनी घटी कीमत?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुज़ुकी ने प्राइस कट के बाद अब मॉडल के हिसाब से लिस्ट जार की है
  • कंपनी ने पेट्रोल कार लिस्ट जारी की, डीजल और हाईब्रिड की लिस्ट बाकी है
  • मारुति सुज़ुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 23,400 रुपए तक की कटौती की
जीएसटी के लागू होने के बाद भारत में ऑटो इंडस्ट्री में काफी चहल-कदमी देखने को मिल रही है. मारुति सुज़ुकी ने पिछले हफ्ते ही अपनी कारों के दामों में कटौत कर दी थी, अब कंपनी ने मॉडल के हिसाब से इन कारों की कीमतों में हुई कटौती की लिस्ट जारी की है. जीएसटी की टैक्स व्यवस्था के हिसाब से 3 प्रतिशत टैक्स कम होगा जिससे मारुति सुज़ुकी की कारों पर 2,300 से लेकर 23,400 रुपए तक की छूट मिल रही है. 4 मीटर के दायरे में अपने वाली कारें जिनका इंजन 1.2 लीटर का है उनपर 1.5 प्रतिशत और 1.5 लीटर इंजन वाली कारों पर 2.5 प्रतिशत टैक्स छूट मिल रही है. 4 मीटर से बड़ी कारों पर 8.6 प्रतिशत और एसयूवी पर की कीमतों में 12 प्रतिशत तक कटौती की गई है.
 
maruti vitara brezza accessory package

 
मॉडल के हिसाब से इनते कम हुए कारों के दाम

  1. मारुति सुज़ुकी अल्टो - 2,300 से 5,400 रुपए तक कटौती
  2. वैगन आर - 5,300 से 8,300 रुपए तक कटौती
  3. सिलेरियो - 5,900 से 8,700 रुपए तक कटौती
  4. स्विफ्ट - 6,700 से 10,700 रुपए तक कटौती
  5. बलेनो - 6,600 से 13,100 रुपए तक कटौती
  6. नई स्विफ्ट डिज़ायर - 8,100 से 15,100 रुपए तक कटौती
  7. विटारा ब्रैज़ा - 10,400 से 14,700 रुपए तक कटौती
  8. एस-क्रॉस हैचबैक - 17,700 से 21,300 रुपए तक कटौती
  9. अर्टिगा - 12,300 से 21,800 रुपए तक कटौती
  10. सिआज़ - 13,200 से 23,400 रुपए तक कटौती
maruti alto 650 400

 
कंपनी ने अभी जारी नहीं की डीजल और हाईब्रिड वेरिएंट्स की लिस्ट

कंपनी ने अभी अपनी कारों के डीजल वेरिएंट की लिस्ट जारी नहीं की है. साथ ही जीएसटी के बाद हाईब्रिड कारों का बेहद महंगा होना तय है, ऐसे में कंपनी ने अभी हाईब्रिड कारों के दाम भी मुहैया नहीं कराए हैं. बता दें कि इस लिस्ट में मरुति सुज़ुकी जिप्सी, ओम्नी, ईको और इग्निस को शामिल नहीं किया है. कंपनी कुछ ही समय में इनके दाम भी मुहैया करा देगी. यह भी बता दें कि कंपनी की सिआज़ और अर्टिगा दोनों हाईब्रिड वेरिएंट में भी उपलब्ध है, ऐसे में कंपनी ने डीजल और हाईब्रिड दोनो वेरिएंट्स की रेट लिस्ट अभी जारी नहीं की हे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें