लॉगिन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर आधारित वैश्विक पिक-अप के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

वाहन का निर्माण 2025 से शुरू हो जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन पर आधारित अपने बिल्कुल नए वैश्विक पिक-अप कॉन्सेप्ट वाहन को पेश किया है. एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बने पिक अप को कई बाजारों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें भारत, दक्षिण और मध्य अमेरिका, आसियान, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका शामिल हैं. वाहन को प्रोडक्शन-स्पेक वैरिएंट में जारी किया जाएगा जो 2025 से प्रोडक्शन में आएगा.

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने ग्लोबल पिक अप विज़न कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई, 15 अगस्त को होगा पेश

    Mahindra Unveils Global Pik Up Vision Concept 1

    पिक-अप कॉन्सेप्ट बिल्कुल नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है

     

    देखने में पिक अप अपने ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़े व्हील आर्च के कारण आकर्षक और स्पोर्टी दिखता है. पिक-अप कॉन्सेप्ट बिल्कुल नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसे ग्लोबल एनकैप टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं. इसका चेहरा स्कॉर्पियो एन से कुछ समानता रखता है क्योंकि इसमें समान रूप से डिज़ाइन किए गए हेडलैंप, बोनट और फ्रंट फेंडर हैं. वाहन के अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स में एक नई डिज़ाइन की गई ग्रिल, सामने के बम्पर पर एक बड़ी स्किड प्लेट, छत पर लगे लाइटबार, सामने की तरफ एक स्नोर्कल और पीछे की तरफ चौकोर आकार की लाइटें शामिल हैं.

    Mahindra Unveils Global Pik Up Vision Concept 2

    वाहन में 4-व्हील-ड्राइव के अलावा 4 ड्राइव मोड भी मिलेंगे

     

    पावरट्रेन की बात करें तो पिक-अप दूसरी पीढ़ी के एमहॉक डीजल इंजन के साथ आएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा. वाहन को 4-व्हील-ड्राइव भी मिलेगा और यह 4 ड्राइव मोड्स- नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट और सैंड के साथ उपलब्ध होगा. कुछ अन्य खासियतों की बात करें जो कार में शामिल होंगी, उनमें 5G कनेक्टिविटी, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग, लेवल -2 ADAS और एक सनरूफ शामिल हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें