लॉगिन

मारुति सुजुकी इग्निस: जानें कार की फीचर्स और वेरिएंट के बारे में

मारुति सुजुकी इग्निस लॉन्च को तैयार है और ये नई कार 13 जनवरी, 2017 को भारतीय बाज़ार में कदम रखने जा रही है। मारुति सुजुकी की इस नई कार का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 9, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी इग्निस चार ट्रिम में उपलब्ध होगी
  • कार की टॉप वेरिएंट में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं
  • कार की टॉप-वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स नहीं लगाया गया है
मारुति सुजुकी इग्निस लॉन्च को तैयार है और ये नई कार 13 जनवरी, 2017 को भारतीय बाज़ार में कदम रखने जा रही है। मारुति सुजुकी की इस नई कार का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये या 5 लाख रुपये हो सकती है। कार की पहली झलक 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली थी। मारुति सुजुकी इग्निस कंपनी की तीसरी कार होगी जिसे प्रीमियम डीलरशिप 'नेक्सा' के ज़रिए बेचा जाएगा। ये कार चार ट्रिम लेव में उपलब्ध होगी जिसे सिग्मा, डेल्टा, ज़ीटा और अल्फा नाम गिया गया है। आइए, जानते हैं कि ट्रिम के मुताबिक कार में कौन कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

1. मारुति सुजुकी इग्निस: सिग्मा

कार के बेस वेरिएंट को सिग्मा नाम दिया गया है। सिग्मा ट्रिम वाली इग्निस सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस वेरिएंट में मैनुअल एसी, कप और बॉटल होल्डर दिए गए हैं। कार के सिग्मा वेरिएंट में म्यूज़िक सिस्टम और स्पीकर नहीं लगाया गया है। कार के डैशबोर्ड को सिंगल कलर रखा गया है। सेफ्टी की बात करें तो कार में ISOFIX चाइल्ड सीट, एबीएस और डुअल एयरबैग को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल किया गया है। कार में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल को भी स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया है।

2. मारुति सुजुकी इग्निस: डेल्टा

डेल्टा ट्रिम से आपको ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। सिग्मा वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इस ट्रिम लेवल में स्टील व्हील कैप, डुअल-कलर्ड डैशबोर्ड, 2-DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम (ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ), 2 स्पीकर, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक विंग मिरर, 60:40 स्प्लिट रियर सीट और एक सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम लगाया गया है। इस वेरिएंट में कई बॉडी कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।
मारुति सुजुकी इग्निस- इंटीरियर

(मारुति सुजुकी इग्निस- इंटीरियर)


3. मारुति सुजुकी इग्निस: ज़ीटा

कार की डेल्टा ट्रिम में दिए गए फीचर्स के अलावा कार की ज़ीटा वेरिएंट में डुअल-टोन बॉडी कलर, की-लेस एंट्री, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (पुश बटन), पार्किंग सेंसर, डिफॉगर और 15-इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में चार स्पीकर और एक फॉग लैंप भी लगाया गया है। कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो ज़ीटा ट्रिम वेरिएंट के फ्रंट ग्रिल में क्रोम और व्हील आर्च पर प्लास्टिक क्लैडिंग लगाई गई है।

4. मारुति सुजुकी इग्निस: अल्फा

कार के टॉप एंड वेरिएंट को अल्फा नाम दिया गया है। इस ट्रिम में कंपनी ने कई अतिरिक्त फीचर्स दिए हैं। इस ट्रिम लेवल में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, पडल लैंप, ऑटो क्लाइमेट-कंट्रोल और हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट लगाया गया है। इसके अलावा, 7-इंच सुजुकी स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा लगाया गया है।

मारुति सुजुकी इग्निस को नई बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये नई कार डीज़ल इंजन के साथ 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल इंजन के साथ 20.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसके अलावा कार की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm की है ताकि भारतीय सड़कों पर ये कार आरामदायक ड्राइव दे सके।

 

मारुति सुजुकी इग्निस फीचर्स लिस्ट (वेरिएंट के मुताबिक)

एक्सटीरियर सिग्मा डेल्टा ज़ीटा अल्फा
फ्यूल टाइप पेट्रोल पेट्रोल/डीज़ल पेट्रोल/डीज़ल पेट्रोल/डीज़ल
ट्रांसमिशन मैनुअल मैनुअल/एएमटी मैनुअल/एएमटी मैनुअल
क्रोम एक्सेंट NA NA हां हां
प्रोजेक्टर हेडलैंप NA NA NA हां
डीआरएल NA NA NA हां
फॉग लैंप NA NA हां हां
एलॉय NA NA हां हां
डुअल-टोन कलर स्कीम NA NA हां हां
इंटीरियर सिग्मा डेल्टा ज़ीटा अल्फा
डुअल-टोन डैशबोर्ड NA हां हां हां
क्रोम एक्सेंट NA हां हां हां
टैकोमीटर NA हां हां हां
मीटर एक्सेंट लाइटिंग NA NA NA हां
एंटरटेनमेंट सिग्मा डेल्टा ज़ीटा अल्फा
ऑडियो सिस्टम NA 2-Din 2-Din 2-Din
इंफोटेनमेंट सिस्टम NA NA NA हां
ब्लूटूथ NA हां हां हां
यूएसबी NA हां हां हां
स्पीकर्स   2 4 4
स्टीरिंग-माउंटेड कंट्रोल NA हां हां हां
सुज़ुकी रिमोट एप NA NA NA हां
सेफ्टी सिग्मा डेल्टा ज़ीटा अल्फा
एबीएस हां हां हां हां
एयरबैग हां हां हां हां
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट हां हां हां हां
कंफर्ट सिग्मा डेल्टा ज़ीटा अल्फा
पुश-स्टार्ट सिस्टम NA NA हां हां
कीलेस एंट्री NA हां हां हां
एयरकंडिशनर हां हां हां क्लाइमेट कंट्रोल
फ्रंट पावर विंडो हां हां हां हां
रियर पावर विंडो NA हां हां हां
रिवर्स पार्किंग सेंसर NA NA हां NA
रिवर्स पार्किंग कैमरा NA NA NA हां
Calendar-icon

Last Updated on January 9, 2017


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें