लॉगिन

टाटा हेक्सा एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाटा हेक्सा को भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा हेक्सा साल 2017 में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला प्रोडक्ट है।
Calendar-icon

द्वारा सुवासित दत्त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा हेक्सा की कीमत 11.99 - 17.4 लाख रुपये के बीच रखी गई है
  • ये नई एसयूवी टाटा मोटर्स का फ्लैगशिप मॉडल है
  • टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर VARICOR डीज़ल इंजन लगा है
टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाटा हेक्सा को भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा हेक्सा साल 2017 में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला प्रोडक्ट है। टाटा हेक्सा पर काफी लंबे वक्त से काम किया जा रहा था और कंपनी को इस नई एसयूवी से ढेरों उम्मीदें हैं। टाटा हेक्सा की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। टाटा हेक्सा का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।

टाटा हेक्सा की कीमत (वेरिएंट के मुताबिक)

 
टाटा हेक्सा वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली
XE  11.99 लाख रुपये
XM  13.85 लाख रुपये
XT  16.20 लाख रुपये
XMA (ऑटोमेटिक)  15.05 लाख रुपये
XTA (ऑटोमेटिक)  17.40 लाख रुपये
XT (4x4)  17.49 लाख रुपये


टाटा ने करीब एक महीने पहले से ही हेक्सा की बुकिंग शुरू कर दी थी। टाटा हेक्सा कंपनी की डीलरशिप पर पहले ही पहुंच चुकी और जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। टाटा ने अलग अलग शहरों में 'हेक्सा ड्राइव एक्सपीरिएंस' सेंटर भी स्थापित किया था ताकि इस कार को खरीदने के इच्छुक लोग कार की जानकारी ले सकें।
 
टाटा हेक्सा
(टाटा हेक्सा)

टाटा हेक्सा में कंपनी ने कई खूबियां दी हैं। टाटा हेक्सा में एक 2.2-लीटर VARICOR डीज़ल इंजन लगा है जिसे दो तरह से ट्यून किया गया है। कार का VARICOR 320 इंजन 148 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देता है वहीं, VARICOR 400 इंजन 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। टाटा हेक्सा के XE वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स यूनिट का ऑप्शन दिया गया है। बेस XE वेरिएंट में VARICOR 320 इंजन लगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।


टाटा हेक्सा - इंजन स्पेसिफिकेशन

 
टाटा हेक्सा इंजन VARICOR 320 VARICOR 400
डिस्प्लेसमेंट 2,179 सीसी 2,179 सीसी
अधिकतम पावर 148 बीएचपी @4,000 rpm 154 बीएचपी @4,000rpm
अधिकतम टॉर्क 320Nm@1,700-2,700rpm 400Nm@1,700-2,700rpm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक
 

टाटा हेक्सा के XM, XT और XT 4X4 वेरिएंट में 'सुपर ड्राइव मोड' फंक्शन दिया गया है। कार में सेकेंड और थर्ड रो में बैठने वाले पैसेंजर के लिए काफी स्पेस है। इस नई एसयूवी डुअल-एयरबैग और एबीएस को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। कार के XT वेरिएंट में साइड और कर्टेन एयरबैग सहित कुल 6 एयरबैग लगाए गए हैं। कार के XT और XT 4X4 ट्रिम में इएसपी और ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा दी गई है।
 

टाटा हेक्सा - डायमेंशन

डायमेंशन टाटा हेक्सा
लंबाई 4,788mm
चौड़ाई 1,903mm
उंचाई 1,791mm
व्हीलबेस 2,850mm
ग्राउंड क्लियरेंस 200mm
कर्ब वेट 2,280 किलोग्राम
फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर


टाटा हेक्सा में कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेमेंट सिस्टम लगाया गया है जो किसी भी स्मार्टफोन से कॉम्पैटिबल होगा। इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी की भी सुविधा दी गई है। बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में एंबिएंट मूड लाइटिंग भी दी गई है। टाटा हेक्सा 5 रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें एरिजोना ब्लू, टंगस्टन सिल्वर, पर्ल व्हाइट, स्काई ग्रे और प्लैटिनम सिल्वर शामिल है।

 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें