लॉगिन

2016 में लॉन्च होने वाली ये हैं टॉप 10 टू-व्हीलर, जानें इनकी खासियत

2016, टू-व्हीलर्स मार्केट के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। 2016 में कई नए स्कूटर और बाइक्स ने भारतीय बाज़ार में कदम रखा। आइए, एक नज़र डालते हैं 2016 में लॉन्च हुए टू-व्हीलर्स और उनकी खासियत पर।
Calendar-icon

द्वारा सुवासित दत्त

clock-icon

7 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • होंडा नवी एनडीटीवी टू-व्हीलर ऑफ द ईयर 2017 चुनी गई
  • बजाज वी15 को व्यूअर्स च्वाइस टू-व्हीलर ऑफ द ईयर 2017 चुना गया
  • बजाज डोमिनार 400 कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है
2016, टू-व्हीलर्स मार्केट के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। 2016 में कई नए स्कूटर और बाइक्स ने भारतीय बाज़ार में कदम रखा। इनमें होंडा नवी, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और बजाज डोमिनार 400 प्रमुख थे जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। आइए, एक नज़र डालते हैं 2016 में लॉन्च हुए टू-व्हीलर्स और उनकी खासियत पर।

1. होंडा नवी
 
होंडा नवी
(होंडा नवी)

होंडा नवी इस साल की सबसे अलग दिखने वाली बाइक थी। इस स्कूटर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस खास स्कूटर को तैयार किया है। होंडा नवी को पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। लॉन्च के बाद से ही इसे बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

होंडा एक्टिवा की तर्ज पर तैयार इस स्कूटर में 110सीसी इंजन लगा है जो 8 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। इसे एक खास नया डिजाइन दिया गया है जिसकी वजह से इसमें स्कूटर और बाइक दोनों की ही झलक मिलती है। होंडा नवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 39,500 रुपये है। ये कंपनी की बेस्ट सेलर बन चुकी है। एनडीटीवी कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2017 में भी होंडा नवी को टू-व्हीलर ऑफ द ईयर, डिजाइन ऑफ द ईयर और मिनी बाइक ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।

2. बजाज वी15
 
बजाज वी15

(बजाज वी15)


बजाज वी15 ने भी इस साल सुर्खियों में रही। इस बाइक को मशहूर एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत की स्टील से तैयार किया गया है। बाइक की इस यूएसपी की वजह से बजाज वी15 को लोगों ने काफी पसंद किया। आईएनएस विक्रांत के स्टील से बने होने की वजह से लोगों ने इस बाइक को देशभक्ति की भावना से जोड़ कर देखा और यही इस बाइक के हिट होने की वजह भी बनी।

हालांकि, बाइक में आईएनएस विक्रांत के मेटल का इस्तेमाल सांकेतिक रूप से किया गया है। बाइक को बोल्ड और मस्कूयलर डिजाइन दिया गया है। बजाज वी15 में 150 सीसी इंजन लगा है जो 12 बीएचपी का पावर और 13Nm का टॉर्क देता है। इस साल लॉन्च होने वाली बाइक्स में बजाज वी15 एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट थी।

3. हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110
 
हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110

(हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110)


हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 ने भी इस साल बाज़ार में कदम रखा। ये हीरो की पहली बाइक है जिसे कंपनी ने होंडा से अलग होने के बाद पूरी तरह से भारत में तैयार किया है। हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 को कंपनी के सेंटर फॉर इनोवेशन टेक्नोलॉजी, आरएंडी सेंटर में तैयार किया गया है।

ये एक कम्यूटर बाइक है जिसे i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। बाइक में 110 सीसी इंजन लगा है और बाइक को स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से लैस किया गया है। i3S टेक्नोलॉजी की वजह से अगर बाइक 10 सेकेंड तक न्यूट्रल मोड में खड़ी रहती है तो इसका इंजन खुद बंद हो जाएगा और फिर क्लच दबाते ही स्टार्ट हो जाएगा। इसकी वजह से बाइक का माइलेज भी शानदार है। हीरो स्पलेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हर साल इस बाइक के करीब 10 लाख यूनिट बिकते हैं।

4. टीवीएस विक्टर
 
टीवीएस विक्टर

(टीवीएस विक्टर)


2016 में टीवीएस विक्टर ने एक बार फिर वापसी की है। इस बाइक को सबसे पहले साल 2001 में लॉन्च किया गया था और तब भी इस बाइक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कंपनी ने 2016 में एक बार फिर इस बाइक को नए अंदाज़ में लॉन्च किया है। नई विक्टर को भी ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं।

नई टीवीएस विक्टर में 110 सीसी इंजन लगा है जो 9.46 बीएचपी का पावर और 9.4Nm का टॉर्क देता है। नए इंजन और नए डिजाइन के साथ इस बाइक का परफॉर्मेंस काफी प्रभावित करता है। एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट में ये बाइक अपनी एक नई पहचान बना चुकी है। 110 सीसी सेगमेंट में ये बाइक एक अच्छा ऑप्शन है।

5. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी
 
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी

(टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी)


इस साल टीवीएस एक और बाइक ने बाज़ार में कदम रखा। कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी को लॉन्च किया। इस बाइक के कुल 8 वेरिएंट लॉन्च किए गए जिसमें एक कार्ब्यूरेटेड वर्जन, एक फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन और एक एबीएस वर्जन शामिल है। इस बाइक का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। इस बाइक के लॉन्च होने से एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में लड़ाई और तेज़ हो गई है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी में लगा इंजन 20.5 बीएचपी का पावर और 18.1Nm का टॉर्क देता है। बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है और इसकी क्वालिटी लाजवाब है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी के बेस कार्ब्यूरेटेड वर्जन की कीमत 89,000 रुपये रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.07 लाख रुपये है।

6. रॉयल एनफील्ड हिमालयन
 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन

(रॉयल एनफील्ड हिमालयन)


रॉयल एनफील्ड हिमालयन ने भी इस साल बाज़ार में दस्तक दी। इस बाइक को खास ऑफ-रोड राइड के लिए तैयार किया गया है। बाइक में हाई ग्राउंड क्लियरेंस, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन लगाया गया है जो इसे एक मल्टी-परपस बाइक बनाता है। इस बाइक को डेली कम्यूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 24 बीएचपी का पावर और 32Nm का टॉर्क देता है। बाइक की कीमत 1.55 लाख रुपये है। बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है।

7. बजाज डोमिनार 400
बजाज डोमिनार 400

(बजाज डोमिनार 400)


बजाज ने इस साल अपनी सबसे पावरफुल बाइक को लॉन्च किया। बजाज डोमिनार 400 को सबसे पहले 2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। तब इसे बजाज पल्सर सीएस 400 नाम दिया गया था। इस नई प्रीमियम मोटरसाइकिल को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

बजाज डोमिनार 400 में 373 सीसी इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल केटीएम 390 में भी किया जाता है। बजाज डोमिनार 400 में लगा इंजन 34.5 बीएचपी का पावर और 35Nm का टॉर्क देता है। बाइक में नया फ्रेम, 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क, नया स्विंगआर्म, 320mm फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस लगाया गया है। बाइक के नॉन एबीएस वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है।

8. ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन
 
रायंफ स्ट्रीट ट्विन

(ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन)


ये साल एंट्री-लेवल सुपरबाइक के लिए भी अच्छा रहा। इस साल ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन ने भारत में कदम रखा. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 6.9 लाख रुपये है। इसे एक मॉडर्न-क्लासिक लुक दिया गया है जो लोगों को पसंद आ रहा है। बाइक में कई अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन में 900सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 55 बीएचपी का पावर और 80Nm का टॉर्क देता है। बाइक में राइड-बाय-वायर, एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है। परफॉर्मेंस बाइक की चाहत रखने वालों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।

9. ट्रायंफ बॉनविल टी120
 
ट्रायंफ बॉनविल टी120
(ट्रायंफ बॉनविल टी120)

ट्रायंफ बॉनविल टी120 भी इस साल भारत में लॉन्च हुई। बाइक में 1200 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 79 बीएचपी का पावर और 105Nm का टॉर्क देता है। बाइक में रायड-बाय-वायर, एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल लगा है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 8.9 लाख रुपये है। बाइक का मॉडर्न-क्लासिक लुक काफी आकर्षक है।

10. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो

(डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो)


इस साल डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो भी आई। इस नई बाइक की पहचान इसका परफॉर्मेंस है। बाइक में 1200 सीसी इंजन लगा है जो 160 बीएचपी का पावर देता है। बाइक में राइड-बाय-वायर, ऑटोमेटिक एडजस्ट पावर आउटपुट, थ्रॉटल रिस्पॉन्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 17.44 लाख रुपये रखी गई है।
 
Calendar-icon

Last Updated on December 26, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें