लॉगिन

भारत में वर्तमान में 16,73,115 हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग में हैं: सरकार

केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री, कृष्ण पाल गुर्जर ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में वर्तमान में 16,73,115 हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग में हैं. केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री, कृष्ण पाल गुर्जर मगंलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी. कुल 2,96,186 वाहनों के उपयोग के साथ महाराष्ट्र इस मामले में सबसे आगे हैं. इसमें 1,93,498 इलेक्ट्रिक वाहनों को अलावा 33,568 डीज़ल हायब्रिड और 69,120 पेट्रोल हायब्रिड वाहन शामिल हैं. यह आंकड़े सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-वाहन पोर्टल से लिए गए हैं.

    8v5o5qds

    1 अप्रैल, 2019 से फेम इंडिया योजना का दूसरा चरण 5 साल की अवधि के लिए लागू किया जा रहा है.

    इसके बाद हैं कर्नाटक जहां अब तक इस तरह के कुल 2,03,592 वाहन उपयोग में हैं. इसमें 1,48,494 इलेक्ट्रिक वाहनों को अलावा 4,626 डीज़ल हायब्रिड और 50,472 पेट्रोल हायब्रिड वाहन शामिल हैं. तीसरे नंबर पर है तामिल नाडू जहां इस समय कुल 1,69,006 साफ वाहन इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इसमें 1,11,604 इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा 7,579 डीज़ल हायब्रिड और 49,823 पेट्रोल हायब्रिड वाहन शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 16,000 से अधिक लोगों की जान गई

    गुर्जर ने यह भी दोहराया कि देश में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने 2015 में फेम योजना शुरु की. वर्तमान में, फेम इंडिया योजना का दूसरा चरण 5 साल की अवधि के लिए लागू किया जा रहा है. 1 अप्रैल, 2019 से शुरु हई इस योजना का कुल बजटीय समर्थन रु 10,000 करोड़ तय किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें