लॉगिन

पियाजियो ने अप्रिलिया और वेस्पा के नए BS6 मॉडल लॉन्च किए

2020 अप्रिलिया स्टॉर्म 125 फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ वेस्पा VXL, SXL फेसलिफ्ट्स को देश में लॉन्च किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    पियाजियो इंडिया ने देश में 2020 अप्रैलिया और वेस्पा रेंज के स्कूटर लॉन्च कर कर दिए हैं. 2020 अप्रिलिया रेंज की कीमतें SR 125 स्टॉर्म के लिए रु 85,431 से शुरू होती हैं और SR 160 के लिए रु 1.12 लाख तक जाती हैं. इसके अलावा, 2020 वेस्पा VXL और SXL 125 की कीमत रु 1.10 लाख से शुरु होती हैं जो 150 सीसी मॉडल के लिए रु 1.27 लाख तक जाती है. कंपनी ने नए अप्रिलिया स्टॉर्म 125 फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट को भी रेंज में जोड़ा है जिसकी कीमत रु 91,321 है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम पुणे हैं). पियाजियो ने इस महीने की शुरुआत में रु 1000 की टोकन राशि के साथ 2020 अप्रेलिया और वेस्पा लाइन-अप के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी.

    09hbs2pc

    वेस्पा 150 सीसी मॉडल के लिए कीमत रु 1.27 लाख तक जाती है 

    2020 वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल 125 और 150 में कई फीचर अपग्रेड हैं और वही लोकप्रीय स्टाइल मौजूद है. स्कूटर अब LED डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट के साथ आता है. इसके 150 सीसी मॉडलों पर एबीएस मिलता है और 125 सीसी वेरिएंट्स पर कॉम्बी-ब्रेकिंग लगाया गया है. ताकत नए बीएस6 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से आती है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है. यह 10.3 बीएचपी और 10.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. 2020 वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल 125 का 124.45 सीसी सिंगल-सिलेंडर, तीन-वाल्व मोटर 9.7 बीएचपी और 9.60 एनएम विकसित करता है.

    यह भी पढ़ें: BS6 वेस्पा SXL 149 और वेस्पा VXL 149 स्कूटर्स भारत में लॉन्च

    l44i10rg

    अप्रिलिया रेंज में फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल कंसोल के साथ नया स्टॉर्म 125 वेरिएंट आया है.

    अप्रिलिया रेंज में, नया 2020 अप्रिलिया स्टॉर्म 125 वैरिएंट 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है. इसे एंट्री-लेवल स्टॉर्म 125 के ऊपर स्थित किया जाएगा, जिसकी कीमत रु 85,431 (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है और अब के लिए सिंगल रेड पेंट स्कीम में पेश किया गया है. स्टॉर्म 125 124.45 cc तीन-वाल्व, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर से चलता है जो 9.7 bhp और 9.7 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. स्कूटर में नए 12 इंच के पहिये हैं जिनमें चौड़े क्रॉस पैटर्न टायर और बोल्ड ग्राफिक्स हैं. एसआर 125 और एसआर 160 इस साल की शुरुआत में बीएस 6 तकनीक पा चुके थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें