लॉगिन

2020 BS6 महिंद्रा KUV100 NXT की बुकिंग्स शुरू, सिर्फ ऑनलाइन होगी बुक

महिंद्रा ने हाल में BS6 इंजन वाली KUV100 NXT लॉन्च की है जिसकी जानकारी हमने आपको उपलब्ध करा दी है. पढ़ें कितनी बदली नई KUV100?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने हाल में BS6 इंजन वाली KUV100 NXT लॉन्च की है जिसकी जानकारी हमने आपको उपलब्ध करा दी है. अब कंपनी ने इस कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू कर दी हैं और BS6 KUV100 NXT में दिलचस्पी रखने वाले 5,000 रुपए टोकन राषि चुकाकर इसे बुक कर सकते हैं. 2020 महिंद्रा KUV100 NXT को अब सिर्फ BS6 मानकों वाले एमफैल्कन जी80 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और ये कार चार वेरिएंट्स – K2+, K4+, K6+ और K8 में उपलब्ध कराई गई है. कार का एंट्री लेवल K2 वेरिएंट को बंद कर दिया गया है.

    mahindra kuv100 nxt review2020 महिंद्रा KUV100 NXT को अब सिर्फ BS6 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है

    महिंद्रा ऑटोमोटिव ने नई महिंद्रा KUV100 NXT के साथ BS6 एमफैल्कन जी80 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 5,500 आरपीएम पर 82 बीएचपी पावर और 3,500-3,600 आरपीएम पर 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने कार के इंजन को सामान्य रूप से 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है, इसके अलावा कंपनी भारतीय बाज़ार में महिंद्रा KUV100 का पूरी तरह इलैक्ट्रिक अवतार ईKUV100 भी बेच रही है.

    ये भी पढ़ें : 2020 महिंद्रा XUV500 BS6 की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जानें कितनी बदली SUV

    2020 महिंद्रा KUV100 NXT की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कार के साथ समान डुअल-चेंबर हैडलैंप्स के साथ LED DRLs, 15-इंच अलॉय व्हील्स, डबल-बैरल टेललैंप्स और डुअल-टोन एक्सटीरियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. केबिन की बात करें तो 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, ब्लूसेंस ऐप, कीलेस एंट्री, टिल्ट अडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. BS6 KUV100 के साथ डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सामान्य तौर पर दिया गया है. वैकल्पिक फीचर्स में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, अचानक ब्रेक या बोनट खुलने पर ऑटोमैटिक विज़ार्ड वार्निंग लैंप्स, एंटी थेफ्ट अलार्म और आईसोफिक्स माउंट शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें