लॉगिन

2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 2.59 लाख से शुरू

TVS मोटर कंपनी ने भारत में 2021 Apache RR 310 लॉन्च कर दी है. कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में कई नए फीचर्स और दो कस्टमाइजेशन किट - डायनामिक और रेस किट शामिल हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 30, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    2021 टीवीएस अपाचे आरआर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत है रु. 2.59 लाख (एक्स-शोरूम). बाइक को पहली बार 2017 के अंत में लॉन्च किया गया था और तब से, कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. इस बार टीवीएस ने बाइक के साथ एक नया, फ़ैक्टरी बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम पेश किया है, जहाँ ग्राहक TVS ARIVE ऐप या ऑनलाइन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार RR 310 को बदल सकते हैं. बीटीओ ग्राहकों को अपनी बाइक की यात्रा को ट्रैक करने की अनुमति देता है और अंत में इसे उनकी निकटतम टीवीएस डीलरशिप से डिलीवर करवाता है.

    6qp9qbmo

    बाइक का इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम बनाता है.

    2021 की बाइक में डायनामिक और रेस किट नाम के दो कस्टमाइज़ेशन किट दि जा रहे हैं. डायनेमिक किट में पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क, फुल एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक और एंटी-रस्ट ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन शामिल हैं. फ्रंट फोर्क में 20-स्टेप कम्प्रेशन डंपिंग, 20-स्टेप रिबाउंड डंपिंग और 15 मिमी प्री-लोड एडजस्टमेंट मिलता है. इसी तरह, रियर मोनोशॉक में 20-स्टेप रिबाउंड डैंपिंग और 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट मिलता है.

    रेस किट में एक नया हैंडलबार है जिसे 8 डिग्री नीचे किया गया है और 5 डिग्री अंदर की ओर किया गया है. यह अधिक आक्रामक, टक-इन राइडिंग स्थिति देता है. बाइक के फुटपेग्स को भी 30 मिमी ऊपर उठाया गया है और 4.5 डिग्री तक क्लियरेंस बढ़ गया है.

    यह भी पढ़ें: मज़बूत निर्यात ने जुलाई 2021 में टीवीएस की बिक्री 10 फीसदी बढ़ाई

    बाइक का इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम बनाता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें रेस-ट्यून स्लिपर क्लच है. मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर और चार राइडिंग मोड्स - अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 30, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें