लॉगिन

होंडा ने भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई हॉर्नेट 2.0, कीमत Rs. 1.26 लाख

नई दमदार, स्पोर्टी और आधुनिक अवतार में आई नई हॉर्नेट के साथ 184 सीसी इंजन दिया गया है और गुरुग्राम में बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 1,26,345 रखी गई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बाज़ार में बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसका नाम हॉर्नेट 2.0 रखा गया है. नई दमदार, स्पोर्टी और आधुनिक अवतार में आई नई हॉर्नेट के साथ 184 सीसी का इंजन दिया गया है और गुरुग्राम में बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 1,26,345 रखी गई है. इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के साथ होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत के 180-200 सीसी सैगमेंट में प्रवेश कर लिया है. बाइक के साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. भारतीय बाज़ार में 180-200 सीसी सैगमेंट काफी फल-फूल रहा है और इसी को देखते हुए अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है.

    1dqnrhm4होंडा हॉर्नेट 2.0 दिखने में काफी बेहतर है जिसके साथ मोटे टायर्स दिए गए हैं

    होंडा टू-व्हीलर्स की नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल वाली नई हॉर्नेट 2.0 के साथ 184 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड एयर-कूल्ड इंजन मिला है जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. होंडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया है, लेकिन सीबी हॉर्नेट 160 को लिस्ट से हटा लिया गया है, ऐसे में हमारा मानना है कि होंडा हॉर्नेट 2.0 ने सीबी हॉर्नेट 160 की जगह ले ली है. कंपनी ने नई मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है और सितंबर 2020 से इसे ग्राहकों के सुपुर्द करना शुरू किया जाएगा.

    5l5h6sfkनई हॉर्नेट 2.0 के साथ 184 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड एयर-कूल्ड इंजन मिला है

    होंडा हॉर्नेट 2.0 के लॉन्च पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा कि, "नई उम्र के ग्राहकों के सपनों और राइडिंग के जज़्बे से प्रेरित होकर हम नई हॉर्नेट 2.0 पेश करते हुए बहुत खुशी हमसूस कर रहे हैं. आधुनिक तकनीक और रोमांचित करने वाले प्रदर्शन के साथ नई हॉर्नेट 2.0 ने नया बेंचमार्क युवा मोटरसाइकिल शौकीनों के बीच स्थापित किया है. ये नई दिशा में होंडा के नए सफर की शुरुआत है जिसमें उत्पादों की व्यापक रेन्ज भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी."

    ये भी पढ़ें : दो-पहिया वाहनों की GST दर में होना चाहिए बदलाव, सरकार ने माना

    होंडा हॉर्नेट 2.0 दिखने में काफी बेहतर है जिसके साथ मोटे टायर्स दिए गए हैं और इसके अगले हिस्से में 200 सीसी सैगमेंट में पहली बार दिए गए सुनहरे यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं. बाइक के दोनों पहियों में पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ आए हैं. फीचर्स की बात करें तो नई हॉर्नेट 2.0 के साथ पूरी तरह डिजिटल नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और फुल एलईडी लाइटिंग दी गई है जिसमें एलईडी हैडलाइट के साथ फॉगलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. कंपनी ने बाइक के साथ 6 साल का वॉरंटी पैकेज पेश किया है. भारत में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस 200 से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें