लॉगिन

ऑडी ने Q7 फेसलिफ्ट की लॉन्च की तारीख का खुलासा किया

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट इस साल फरवरी में दो साल के बाद लौट रही है और अधिक फीचर्स और केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 24, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने 3 फरवरी 2022 को Q7 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की  घोषणा की है. ऑडी Q7 भारत में कंपनी की अत्यधिक लोकप्रिय कार है और Q7 कुछ समय के लिए कंपनी के लाइन-अप से गायब रही. अब 7-सीटर लक्ज़री SUV कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट, अधिक फीचर्स और केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ फेसलिफ्ट अवतार भारतीय बाजार में वापसी करने को तैयार है. Q7 फेसलिफ्ट को भारत में औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) के प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. ऑडी Q7 फेसलिफ्ट दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी.

    aeopkh5kऑडी Q7 फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ एक क्रोम पट्टी दी गई है जो फ्लैट-रियर टेललाइट्स से जुड़ती है

    नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को काफी बदल दिया गया है. जिसमें आगे की तरफ क्रोम फिनिश में 6 वर्टिकल स्लैट्स के साथ बड़ी, 8 एंगल वाली सिंगलफ्रेम ग्रिल SUV को और अधिक दमदार लुक देती है. एल्युमीनियम-ऑप्टिक में डिजाइन किया गया नया फ्रंट स्पॉइलर SUV के बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस को दर्शता है. सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स और मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेस मिलता है. कार में पीछे की तरफ एक क्रोम पट्टी दी गई है जो फ्लैट-रियर टेललाइट्स से जुड़ती है और हॉरिजेंटल बॉडीलाइन को आगे बढ़ाती है. ऑल-सीज़न टायरों के साथ नए 19-इंच के अलॉय व्हील अब स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध होंगी. 

    9eqeeb2sऑडी Q7 फेसलिफ्ट में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक छोटा 8.6-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलता है

    ऑडी Q7 के अंदर एक नया MMI टच रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है जो ड्यूल-स्क्रीन टच डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं इसे इस्तेमाल करने के लिए दिये गए रोटरी नॉब और फिजिकल बटनों की जगह अब टच ने ले ली है. SUV में फोर-ज़ोन एयर कंडीशनिंग सिस्टम को संचालित करने के लिए एक नया 10.1-इंच मुख्य इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक छोटा 8.6-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलता है. SUV में नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ अन्य आरामदेह सुविधाएं भी मिल जाती हैं. दूसरी रो के यात्रियों को टैबलेट जैसी स्क्रीन मिलती है जो एंड्राइड इंटरफेस को सपोर्ट करती है और इसके साथ ही इसमें काफी सारे फीचर्स मिल जाते है.

    pa8bbkmsऑडी Q7 फेसलिफ्ट बिल्कुल नए 3.0-लीटर TFSI V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इंजन के साथ आएगी

    2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट बिल्कुल नए 3.0-लीटर TFSI V6 टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगी, जो 335 बीएचपी और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 2022 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट SUV 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटे है.मॉडल क्वाट्रो के साथ स्टैंडर्ड के रूप में आता है. प्रारंभिक गति और कार्यक्षमता में सुधार के लिए इंजन 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी आता है.

    यह भी पढ़ें : ऑटो दिसंबर बिक्री 2021: ऑडी ने भारत में बेची 3,293 कारें, 2020 की तुलना में 2 गुना हुई बिक्री

    नई ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की कीमत ₹80-85 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है. ऑडी Q7 फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLS, वोल्वो XC90, लैंड रोवर डिस्कवरी, BMW X7 से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें