लॉगिन

ऑटो एक्सपो 2023: कीवे SR250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.49 लाख

कीवे SR250 आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का साल का पहला लॉन्च है और इसके बाद जल्द ही ब्रांड और एक नई मोटरसाइकिल पेश करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    कीवे ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में SR250 को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत ₹1,49,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. SR250 हंगेरियन ब्रांड का भारत में 8वां मॉडल है. आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ब्रांड को हमारे बाजार में लाया गया था. आदिश्वर भारत में ब्रांड के साथ उत्पादों को लेकर आक्रामक  हो गया है.

    यह भी पढ़ें: कीवे SR125 मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.19 लाख

    आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विकास झाबख ने कहा, "हम भारत में बिल्कुल नई कीवे SR250 को लॉन्च कर के खुश हैं. पहले लॉन्च किए गए SR125 के लिए हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, उसके साथ हमने कीवे SR सीरीज़ में एक और सदस्य जोड़ने का फैसला किया, जिससे ग्राहकों को ब्रांड के भीतर एक अधिक शक्तिशाली विकल्प चुनने की अनुमति मिली, जो कि मोटरसाइकिल द्वारा बनाई गई अपील पर समझौता किए बिना है.” उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि SR250 अपने सिंपल दृष्टिकोण, पुराने डिजाइन लाइनों और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ कई सवारों के बीच पसंदीदा साबित होगी."

    Keeway

    SR250 को हाल ही में लॉन्च किए गए कीवे SR125 जैसा ही नियो-रेट्रो लुक मिलता है. यह सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 223cc इंजन के साथ आती है, जो 7,500 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 16 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. मोटरसाइकिल काफी हल्की है और इसका वजन सिर्फ 120 किलोग्राम (ड्राई) है. मोटरसाइकिल में एक 14.2 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है. कीवे SR250 के लिए अप्रैल 2023 से डिलेवरी शुरू करेगा और बुकिंग अब ₹2,000 की टोकन राशि पर ऑनलाइन खुली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें