लॉगिन

ऑटो बिक्री फरवरी 2023: ह्यून्दे ने कुल बिक्री में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

फरवरी 2023 में ह्यून्दे इंडिया की कुल बिक्री 57,851 वाहन रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 53,159 वाहनों की बिक्री हुई थी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 2, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर्स इंडिया ने फरवरी 2023 में 57,851 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की. पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 53,159 वाहनों की तुलना में कंपनी ने 8.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी. ह्यून्दे जो स्थापना के बाद से सबसे बड़ी कार निर्यातक रही है, ने 6.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47,001 वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 10,850 वाहन हो गया.

    ह्यून्दे इंडिया बिक्री फरवरी-2023 फरवरी-2022 बढ़ोतरी
    घरेलू 47,001 44,050 6.7%
    निर्यात 10,850 9,109 19.1%
    कुल बिक्री 57,851 53,159 8.8%

    फरवरी 2023 की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, “नई लॉन्च की गई ह्यून्दे आइयोनिक 5, टूसॉन, ग्रांड i10 निऑस और ऑरा ने भारतीय बाजार में उत्साह पैदा करना जारी रखा है और ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है. इसके अलावा ह्यून्दे ने अपनी मजबूत विरासत पर निर्माण करते हुए स्थापना के बाद से 8.3 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज करते हुए एक बेंचमार्क स्थापित किया है. पूरी बिक्री संख्या सभी सेग्मेंट में सकारात्मक रुझान दिखा रही है और हम भारत में ह्यून्दे कारों के लिए अपने प्रिय ग्राहकों के विश्वास को देखकर प्रसन्न हैं.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे अल्कज़ार नए 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ होगी पेश, बुकिंग खुली

    Hyundaiह्यून्दे इंडिया का निर्यात 19.1 प्रतिशत बढ़ी

    हाल ही में, ह्यून्दे इंडिया ने आगामी आरडीई (वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन) नियमों का अनुपालन करने के लिए अपनी एसयूवी लाइन अप - वेन्यू, क्रेटा, अल्काज़र को भी बदला है. BS6 स्टेप 2 उत्सर्जन नियमों के तहत निर्माता को वास्तविक दुनिया के वाहन उत्सर्जन के आंकड़े दिखाने की आवश्यकता होती है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी ने क्रेटा के लिए एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी लॉन्च किया. ह्यून्दे ने भी फिलहाल अपने डीजल वाहन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. बदले हुए वाहन अब E20 के अनुरूप भी हैं, जिसका अर्थ है कि वे 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के साथ ईंधन पर चल सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें