लॉगिन

बजाज पल्सर N250 और F250 को डुअल-चैनल ABS के साथ नया ब्लैक वेरिएंट मिला

पल्सर N250 और पल्सर F250 पर नया काला रंग लगभग रु 5,000 के प्रीमियम पर पेश किया गया है लेकिन इसमें डुअल चैनल ABS के स्टैंडर्ड है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने पल्सर N250 और F250 के नए ऑल-ब्लैक वेरिएंट लॉन्च किए हैं. नए मॉडल की कीमत ₹ 1.50 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में डुएल चैनल ABS के साथ आया है. पल्सर 250 रेंज के अन्य रंग केवल सिंगल-चैनल ABS के साथ आते हैं. स्टैंडर्ड पल्सर N250 की कीमत ₹ 1.44 लाख है, जबकि F250 की कीमत ₹ 1.45 लाख है. दोनों मॉडल तीन रंगों में पेश किए जाते हैं.

    hg6aghd8

    तकनीकी रुप से पल्सर 250 के ब्लैक वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    रु 5,000 के प्रीमियम पर उपलब्ध, पल्सर 250 ब्लैक वेरिएंट को सिल्वर और रेड स्लिवर्स के साथ ग्लॉस और मैट हाई स्पार्कल पेंट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है. बाइक के साइड कवर और टैंक-साइड इनर पर सैटिन ब्लैक फिनिश है, जबकि पेट्रोल टैंक पर ग्लॉसी ब्रुकलिन ब्लैक और सीट काउल है. बाइक्स में ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट और इंजन केसिंग भी है. पल्सर 250 रेंज की अन्य विशेषताओं में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी मोबाइल चार्जिंग सॉकेट शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर N160 बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 1.23 लाख से शुरू

    तकनीकी रुप से पल्सर 250 के ब्लैक वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक उसी 249 सीसी, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन पर चलती है जो 8,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 21.5 एनएम पीक टॉर्क देता है. मोटर को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक लगा है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे 300 मिमी और 230 मिमी डिस्क दिए गए हैं. दोनों ही वेरिएंट 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें