लॉगिन

BMW X1 sDrive18i M स्पोर्ट भारत में लॉन्च हुई, कीमत Rs. 48.90 लाख

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एम स्पोर्ट देश में पहले केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे पेट्रोल विकल्प भी मिला है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रज़ा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मई 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेट्रोल इंजन वाली एक्स1 एम स्पोर्ट लॉन्च कर दी है. वेरिएंट का X1 sDrive18i M Sport नाम दिया गया है और इसकी कीमत रु. 48.90 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इससे पहले BMW X1 में पेट्रोल इंजन केवल xLine ट्रिम और डीजल इंजन M स्पोर्ट ट्रिम के साथ उपलब्ध था.
    18i एम स्पोर्ट में एक एम स्पोर्ट बॉडी किट मिलती है जिसमें एम स्पोर्ट अगले और पिछले बंपर, किडनी ग्रिल में ग्लॉस ब्लैक स्लैट्स, ब्लैक आउट विंडो सराउंड और रूफ रेल्स और खास एम 18-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं. साथ ही इसमें दो नए रंगों - M Portimao Blue और Storm Bay Grey का विकल्प भी दिया गया है.

    नए वेरिएंट में दो नए रंगों का विकल्प भी दिया गया है.
     

    फीचर्स की बात करें तो, 18i एम स्पोर्ट वेरिएंट में 12-स्पीकर का हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग मिलती है.

    यह भी पढ़ें: Carandbike अवार्ड्स 2023: प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर का खिताब BMW i4 ने अपने नाम किया
    कार में 1.5-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 134 bhp और 230 Nm टॉर्क बनाता है. इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 9.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू लेता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें