लॉगिन

बेनेली TRK 502 और Leoncino 500 की कीमत में हुई Rs. 10,000 तक की बढ़ोतरी

बेनेली टीआरके 502 और 502X की कीमत में रु 5,000 की बढ़ोतरी हुई है जबकि लियोनचीनो 500 पहले से रु 10,000 महंगी हुई है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बेनेली इंडिया ने अपनी 500 सीसी मोटरसाइकिलों - टीआरके 502 और लियोनचीनो 500 की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. मूल्य वृद्धि की घोषणा जम्मू में ब्रांड की नई डीलरशिप के उद्घाटन के साथ की गई. बीएस 6 बेनेली टीआरके 502 एडवेंचर टूरर की कीमत अब ₹ 4.86 लाख है, जबकि टीआरके 502 एक्स की कीमत ₹ 5.26 लाख है, जो पहले की कीमतों से 5,000 ज़्यादा है. इस बीच, BS6 बेनेली लियोनचीनो 500 की कीमत अब ₹ 4.70 लाख (एक्स-शोरूम) से है, जो पहले से ₹ 10,000 की वृद्धि है.

    4a7brgdg

    BS4 मॉडलों की कीमतों से तुलना करें तो बाइक्स अभी भी किफायती हैं.

    इस साल की शुरुआत में बेनेली TRK 502 और Leoncino 500 के BS6 मॉडल बाज़ार में पेश किए गए थे. लेकिन अगर इनके BS4 मॉडलों की कीमतों से तुलना करें तो बाइक्स अभी भी किफायती हैं. लियोनसिनो 500 अभी भी ₹ 10,000 सस्ती है जबकि टीआरके 502 लाइन-अप की कीमत ₹ 24,000 कम है. इस बीच, बेनेली इम्पीरियाले 400 की कीमतें नही बढ़ी हैं और यह ₹ 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

    यह भी पढ़ें: बेनेली इंडिया ने बाइक्स पर वारंटी और फ्री सर्विस आगे बढ़ाई

    मूल्य वृद्धि के अलावा बाइक्स में और कोई बदलाव नही हुए हैं. बेनेली टीआरके 502 और 502X उन लोगों के लिए बढ़िया 500 सीसी एडवेंचर टूरर बनी हुई हैं जो कम कीमत पर ट्विन-सिलेंडर बाइक लेना चाहते हैं. दोनो बाइक्स 500 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन पर चलती हैं जो 8500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसके साथ एक 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. लियोनचीनो 500 पर भी यही इंजन लगा है लेकिन यह एक स्क्रैम्बलर-स्टाइल की मोटरसाइकिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें