लॉगिन

सिएट के नए टायर आपको बताएंगे कब होगी इनको बदलने की ज़रूरत

कंपनी के नए टायर एक पीले रंग की एक पट्टी के साथ आते हैं जो इनके खराब होने पर दिखाई देने लगती है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 23, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सही पकड़ के साथ टायरों का होना सड़क सुरक्षा में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. टायरों को विभिन्न सतहों और ड्राइविंग स्थितियों पर ट्रैक्शन खोजने में मदद करने के लिए इनको ट्रैड से लैस किया जाता है. हालांकि यह बड़ा सवाल है कि आपको कैसे पता चलेगा कि टायर अब इस्तेमाल करने योग्य नही हैं. जबकि अधिकांश टायर ऐसे संकेतकों के साथ आते हैं सिएट अपने नए कलर ट्रेड वियर इंडिकेटर टायर के साथ एक और समाधान लेकर आया है.

    2m5edog8

    वर्तमान में रंगीन ट्रेड वियर संकेतक केवल सिएट के मिलाज़ एक्स3 टायर रेंज पर उपलब्ध हैं.

    सिएट टायर्स लिमिटेड के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अंकुर कुमार ने कहा, “अध्ययनों से पता चला है कि अधिकांश ग्राहकों को पता नहीं है कि टायर कब बदलना है. घिसे-पिटे टायर चलाना उनके लिए और सड़कों पर चलने वाले सभी लोगों के लिए असुरक्षित हो सकता है. हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए टायर बदलने के समय के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से कलर ट्रेड वियर इंडिकेटर तकनीक के साथ एक टायर लेकर आए हैं."

    यह भी पढ़ें: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में टायर्स के लिए CEAT बनी आधिकारिक सप्लायर

    नए कलर ट्रेड वियर टायर में एक पीले रंग की पट्टी होती है जो टायरों के अंदर लगी होती है जो कि टायरों के खराब होने पर दिखाई देती है. इससे पता चलता है कि टायरों को बदलने की जरूरत है. नए टायरों पर पट्टी दिखाई नहीं देती है. वर्तमान में रंगीन ट्रेड वियर संकेतक केवल सिएट के मिलाज़ एक्स3 टायर रेंज पर दो आकारों - 205/65 आर15 और 205/65 आर16 में उपलब्ध होंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें