लॉगिन

लगातार तीसरे दिन ईंधन की कीमतों में इज़ाफा, दिल्ली में पेट्रोल Rs. 109 के करीब

ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 108.64/ लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल रु 97.37/लीटर तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    राज्य संचालित ईंधन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर 35-38 पैसा प्रति लीटर तक इज़ाफा किया है. कीमत में इस बढ़ोतरी के बाद ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 108.64 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल रु 97.37 प्रति लीटर तक पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत रु 114.47 प्रति लीटर पहुंच चुकी है और डीज़ल यहां रु 105.49 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक पेट्रोल की कीमत रु 105.43 हो गई है वहीं डीज़ल के दाम रु 101.59 प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल रु 109.12 प्रति लीटर पर आ चुका है, वहीं डीज़ल के दाम रु 100.49 तक पहुंच गए हैं.

    l4hnb0to

    महानगरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    दिल्ली रु 108.64 रु 97.37
    मुंबई रु 114.47 रु 105.49
    चेन्नई रु 105.43 रु 101.59
    कोलकाता रु 109.12 रु 100.49
    बेंगलुरु रु 112.43 रु 103.35
    हैदराबाद रु 113.00 रु 106.22

    ये भी पढ़ें : क्रैश हेलमेट और सेफ्टी हार्नेसः बाइक पर बैठे बच्चे के लिए सरकार लाने वाली है सुरक्षा नियम

    बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत रु 112.43 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमत बढ़कर रु 103.35 तक पहुंच गई है. हैदराबाद पर नज़र डालें तो यहां एक लीटर पेट्रोल रु 113.00 पर बेचा जा रहा है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 106.22 प्रति लीटर पर आ गई है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीज़ल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बेचा जा रहा है जहां पेट्रोल रु 120.89 प्रति लीटर और डीज़ल रु 111.77 प्रति लीटर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 120.16 और रु 119.76, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 109.36 प्रति लीटर और रु 109.00 प्रति लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल के दाम रु 117.42 पर हैं, वहीं डीज़ल रु 106.70 प्रति लीटर बेचा जा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें