लॉगिन

हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ने ग्रीनको प्लेटिनम रेटिंग हासिल की

जयपुर में हीरो मोटोकॉर्प की सीआईटी सीआईआई - आरएसपीसीबी योजना और आर एंड डी श्रेणी के तहत ग्रीन रेटिंग पाने करने वाली पहली आर एंड डी सुविधा बन गई है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 21, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प को ग्रीन कंपनी रेटिंग योजना के हिस्से के रूप में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा हीरो ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) के लिए प्रतिष्ठित ग्रीनको प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है. कंपनी का ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी आर एंड डी श्रेणी के तहत ग्रीनको प्लेटिनम रेटिंग पाने वाला पहला अनुसंधान और विकास सेंटर बन गया है. साथ ही यह सीआईआई-राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड योजना के तहत ग्रीन रेटिंग पाने वाली भी एकमात्र इकाई बन गई है.

    38tnp6k4

    जयपुर में हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) का उद्घाटन मार्च 2016 में हुआ था.

    हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ अरुण जौरा ने कहा, "हमें खुशी है कि हमारी लगातार हरित पहल ने हीरो ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) को प्रतिष्ठित उद्योग से यह सम्मान प्राप्त करने वाली एकमात्र आर एंड डी सुविधा होने का गौरव प्राप्त किया है. रेटिंग पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी संचालन सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों का एक प्रमाण है. हीरो मोटोकॉर्प में हम हमेशा पर्यावरण की स्थिरता और संरक्षण के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं."

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में ₹ 420 करोड़ के नए निवेश की घोषणा की

    जयपुर में हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) का उद्घाटन मार्च 2016 में हुआ था और यह हीरो मोटोकॉर्प का वैश्विक अनुसंधान और विकास केंद्र है. यहां दुनिया भर के लगभग 1,000 तकनीकी विशेषज्ञ और ऑटोमोटिव इंजीनियर एशिया, अफ्रीका, दक्षिण और मध्य अमेरिका और मध्य पूर्व के 43 देशों के ग्राहकों के लिए आधुनिक और तकनीकी रूप से बेहतर वाहन बनाते हैं. सीआईटी 260 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 20, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें