लॉगिन

होंडा NX500 एडवेंचर टूरर भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 5.90 लाख

NX500 CBU मार्ग के माध्यम से भारत में आती है और होंडा की बिगविंग डीलरशिप चेन के माध्यम से बिक्री की जाएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 19, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई NX500 ADV लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹5.90 लाख  (एक्स-शोरूम) है. EICMA 2023 में पेश की गई, होंडा की नई एडवेंटर बाइक CB 500X की जगह लेगी और इसे पूरे देश में केवल होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. मोटरसाइकिल की बुकिंग अब फरवरी 2024 में शुरू होने वाली डिलेवरी के साथ खुली है.

    2024 Honda NX 500 5

    CB500X की तरह ही NX500 में भी वही पावरट्रेन है, हालांकि इसमें अलग दिखने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. डिज़ाइन बदलाव में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक नए आयताकार हेडलैंप के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया काउल और फेयरिंग शामिल है, जबकि पीछे की तरफ टेल लैंप का डिज़ाइन भी नया है.

     

    यह भी पढ़ें: दिसंबर 2023 में होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

     

    इंजन की बात करें तो, NX500 में मौजूदा CB500X के समान 471 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मिलता है, जो 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को असिस्ट/स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. होंडा सेलेक्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल भी पैकेज का हिस्सा है.

    Honda NX 500

    NX500 में आगे की तरफ 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील और पीछे की तरफ 17-इंच की यूनिट के साथ अलग-अलग आकार के व्हील भी हैं. स्टॉपिंग पावर सामने की ओर डुअल 296 मिमी डिस्क और पीछे की ओर 240 मिमी डिस्क के माध्यम से आती है. डुअल-चैनल एबीएस मानक के रूप में मिलता है.

     

    भारतीय बाजार में प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी की कमी के बावजूद, NX500 को कावासाकी वर्सेस 650 से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिसकी कीमत ₹7.77 लाख (एक्स-शोरूम) है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें