लॉगिन

ह्यून्दे सैंट्रो, ग्रैंड आई 10 निऑस, ऑरा और वेन्यू की कीमतें बढ़ीं

Hyundai Creta और Verna के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, कंपनी ने अब अपने अन्य लोकप्रिय मॉडल Hyundai Santro, Grand i10 & Grand i10 Nios, Aura और Venue की कीमतों में रु. 6,000 तक की बढ़ोतरी की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने अपने कई लोकप्रिय मॉडल जैसे सैंट्रो, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 निऑस, ऑरा और वेन्यू की कीमतों में ₹ 6,000 तक की बढ़ोतरी की है. ह्यून्दे सैंट्रो, जिसकी कीमत पहले ₹ 4.57 लाख से ₹ 6.25 लाख थी, अब ₹ 4.63 लाख से शुरु होकर ₹ 6.31 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. सैंट्रो मैग्ना सीएनजी वैरिएंट ₹ 2,000 महंगा हुआ है और अब इसकी कीमत ₹ 5.86 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके अलावा, ह्यून्दे ने कार के मैग्ना और मैग्ना एएमटी वेरिएंट्स के नए कॉर्पोरेट ट्रिम्स भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत ₹ 5.23 लाख और ₹ 5.72 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    947o9jo4

    ग्रैंड आई 10 निऑस की कीमते अब ₹ 5.12 लाख से शुरु होकर ₹ 8.35 लाख तक जाती है.

    ह्यून्दे ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 Nios अब ₹ 2,000 और ₹ 6,000 तक महंगी हो गई हैं. ग्रैंड i10 को केवल दो वेरिएंट्स - मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ में पेश किया गया है, और दोनों की कीमत ₹ 5.91 लाख और ₹ 6.01 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. ग्रैंड आई 10 निऑस जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में आती है, के सभी वेरिएंट ₹ 6,000 महंगे हो गए हैं. कार, ​​जिसकी कीमत पहले ₹ 5.06 लाख से ₹ 8.29 लाख के बीच थी, अब ₹ 5.12 लाख से शुरु होकर ₹ 8.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

    यह भी पढ़ें: नई ह्यून्दे क्रेटा को 7 महीनों में मिली 1,15,000 से ज़्यादा बुकिंग

    jmgip2k8

    ह्यून्दे वेन्यू के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट में ₹ 2,000 महंगे हो गए हैं.

    ह्यून्दे ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में भी ₹ 6,000 की बढ़ोतरी हुई है. पहले इसकी कीमत ₹ 5.79 लाख और ₹ 9.22 लाख के बीच थी, और अब ₹ 5.85 लाख से ₹ 9.28 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. दूसरी ओर, ह्यून्दे वेन्यू के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट में ₹ 2,000 महंगे हो गए हैं. कार की कीमत पहले ₹ 6.75 लाख और ₹ 11.63 लाख के बीच थी, अब कार ₹ 6.75 लाख से ₹ 11.65 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच बेची जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें