लॉगिन

दिल्ली सरकार की नई पहल, केवल Rs. 2500 में लगेगा निजी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों के लिए पहले 30,000 आवेदकों को ₹ 6,000 की सब्सिडी दे रही है. ग्राहक वेबसाइट पर जाकर या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके निजी चार्जिंग स्टेशनों लगवा सकते है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 9, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    दिल्ली सरकार अपनी नई योजना के तहत मॉल, ऑफिस, अपार्टमेंट, कॉलेजों और शहर के कुछ स्थानों पर हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निजी चार्जर लगाने के लिए ₹ 2,500 लेगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने निजी चार्जिंग स्टेशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत करते हुए घोषणा की कि ग्राहक संबंधित डिस्कॉम पोर्टल पर जाकर या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके निजी चार्जिंग स्टेशनों लगवा सकते है. आवेदक पोर्टल पर जा कर भरोसेमंद इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर चुन सकते हैं. वह इन चार्जर्स की कीमतों की तुलना कर सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन या फोन कॉल के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं.

    g8ajli7oआवेदन जमा करने के बाद सात दिन के अंदर चार्जिंग स्टेशनों लगाया जाएगा.

    दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों के लिए पहले 30,000 आवेदकों को ₹ 6,000 की सब्सिडी दे कर रही है. सबसे सस्ता चार्जिंग स्टेशन ₹ 8,500 का है और सब्सिडी के बाद आवेदक को सिर्फ ₹ 2,500 देने होगे. गहलोत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस प्रोत्साहन से चार्जर्स की क़ीमत 70 प्रतिशत तक कम हो जाएगी. आवेदक कम EV टैरिफ का लाभ उठाने के लिए नए बिजली कनेक्शन (प्री-पेड मीटर) का विकल्प चुन सकते हैं या मौजूदा कनेक्शन के साथ रह सकते हैं. ईवी चार्जर की स्थापना के लिए स्थान की न्यूनतम आवश्यकता होगी. एलईवी एसी के लिए एक वर्ग फुट और एसी 001 के लिए दो वर्ग फुट की आवश्यकता होगी, वहीं डीसी-001 को दो वर्ग मीटर क्षेत्र और दो मीटर ऊंचाई वाली जमीन पर लगाया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला फैसला, इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देना बंद किया

    दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) के वाइस चेयरमैन जैस्मिन शाह ने दावा किया कि भारत में पहली बार मॉल, ऑफिस, अस्पताल,  रेजिडेंशियल सोसाइटी, कॉलेजों में निजी चार्जिंग स्टेशन लगाने की सिंगल विंडो सिस्टम की शुरूआत की गई है.  इन ईवी चार्जिंग पॉइंट्स के माध्यम से खपत होने वाली बिजली के लिए सरकार द्वारा निर्धारित टैरिफ दर ₹ 4.5 प्रति यूनिट है.

    r1tfmgho चार्जिंग स्टेशनों के लिए सब्सिडी पहले 30,000 आवेदकों को मिलेगी 

    गहलोत ने कहा, "भारत में पहली बार EV चार्जर लगाने के लिए इस तरह की एक सुविधाजनक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है और उनकी स्थापना के साथ, दिल्ली दुनिया का सबसे अच्छा शहर बन गया हैं जहाँ पर हर तरफ ईवी चार्जिंग पॉइंट की सुविधा होगी.  मंत्री ने कहा, "कोई भी अब केवल ₹ 2,500 की कनेक्शन लागत पर निजी ईवी चार्जर लगवा सकता है. हमने एक अच्छा  वातावरण बनाया है, जो आने वाले समय में यह सुनिश्चित करेगा कि अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली की सड़कों पर चलेंगे.”

    Calendar-icon

    Last Updated on November 9, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें