लॉगिन

भारत में पेश हुई जीप कम्पास, ये हो सकती है कीमत

आखिरकार जीप ने अपनी एसयूवी कंपास से पर्दा उठा दिया है. आपको बता दें कि यह पहली ऐसी कार होगी जिसका निर्माण भारत में किया जाएगा. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह कार लॉन्‍च नहीं की गई है. जीप इंडिया इस साल की आखिर तक इस कार की कीमत का खुलासा कर देगा. इस कार की कीमत 20 लाख रुपए के अंदर हो सकती है. आइए आपको अब बताते है जीप की इस दमदार एसयूवी की खूबियों के बारे में.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड यूनिट दिया गया है
  • इसमें 6 स्‍पीड मैनुअल और 7 स्‍पीड ऑटोमैटिक का गियरबॉक्‍स दिया गया है
  • जीप कम्पास में आपको फॉर व्‍हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा
आखिरकार जीप ने अपनी एसयूवी कंपास से पर्दा उठा दिया है. आपको बता दें कि यह पहली ऐसी कार होगी जिसका निर्माण भारत में किया जाएगा. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह कार लॉन्‍च नहीं की गई है. जीप इंडिया इस साल की आखिर तक इस कार की कीमत का खुलासा कर देगा. इस कार की कीमत 20 लाख रुपए के अंदर हो सकती है. आइए आपको अब बताते है जीप की इस दमदार एसयूवी की खूबियों के बारे में.

जीप कम्पास में दो इंजन के ऑप्‍शन है. इसके पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड यूनिट दिया गया है जो 160 बीएचपी और 260 एनएम का टॉर्क उत्‍पन्‍न करता है. वहीं दूसरे वर्जन में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड मोटर दी गई है जो  170 bhp और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6 स्‍पीड मैनुअल और 7 स्‍पीड ऑटोमैटिक का गियरबॉक्‍स दिया गया है. जीप कम्पास में आपको फॉर व्‍हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा.ड्राइविंग मोड्म्‍स में स्‍नो, सैंड और रॉक ऑप्‍शन दिया गया है.
 
जीप कम्पास इंजन पेट्रोल डीजल
विस्थापन 1.4 लीटर 2.0 लीटर
मैक्‍स पावर 160 बीएचपी से ऊपर 170 बीएचपी से ऊपर
मैक्‍स टॉर्क 260 एनएम 350 एनएम
ट्रांसमिशन 6-स्‍पीड एमटी/7-स्‍पीड ऑटो 6- स्‍पीड एमटी/7- स्‍पीड ऑटो
 
जबकि कम्पास का डिज़ाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल के समान ही रखा गया है. यह कार 4x4 आर्किटेक्‍चर पर बनाई गई है. यह कार अन्‍य जीप मॉडल्‍स को देखकर तैयार की गई है. इसमें दिन में चलने वाली एलईडी लाइट और एलई डी टेल लैम्‍प दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें ब्‍लैक रूफ ऑप्‍शन दिया गया है जो अकसर भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
 
jeep compass
जीप कम्पास एसयूवी

जीप कम्पास एसयूवी रंजगांव प्लांट में बनाई जाने वाला पहला मॉडल होगा. भारत का ये प्‍लांट दुनिया का एकमात्र कारखानों होगा जहां दाहिने हाथ से गाड़ी चलाने वाली जीप बनाई जाएगी.
 
jeep compass
जीप कम्पास एसयूवी का शानदार फ्रंट लुक

इस नई जीप में के कारखाने में कुल निवेश 280 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. फिएट क्रिसलर, ऑटोमोबाइल, भारत के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन कहते हैं, यह एक वैश्विक प्रोडक्‍ट है. हमें खुशी है कि कम्‍पास भारत में बनाई जा रही है. भारत में कम्पास को 50 विभिन्न क्रमांतरों में पेश किया जाएगा.
Calendar-icon

Last Updated on April 13, 2017


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

जीप कम्पास पर अधिक शोध

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें