लॉगिन

जीप ग्रैंड चेरोकी: जानिए, इस एसयूवी से जुड़ी ज़रूरी बातें

कंपनी के लॉन्च के बाद 1 सितंबर को जीप ग्रैंड चेरोकी को लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस दमदार एसयूवी से जुड़ी खास बातें।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 12, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • जीप 31 अगस्त से भारत में कारोबार शुरू करेगी।
  • सबसे पहले कंपनी दिल्ली और अहमदाबाद में शोरूम खोलेगी।
  • जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 70 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप 31 अगस्त को भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करेगी। कंपनी ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। कंपनी के लॉन्च के बाद 1 सितंबर को जीप ग्रैंड चेरोकी को लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस दमदार एसयूवी से जुड़ी खास बातें।

1. जीप ग्रैंड चेरोकी अमेरिकी एयसूवी कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला पहला मॉडल होगा। इस एसयूवी का भारत में कार प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

2. जीप ग्रैंड चेरोकी लग्ज़री एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी है जिसका भारत में मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलई, लैंड रोवर रेंज रोवर और ऑडी क्यू7 से होगा।

3. कंपनी जीप ग्रैंड चेरोकी के दो वेरिएंट उतारेगी जिसे ग्रैंड चेरोकी लिमिटेड और ग्रैंड चेरोकि समिट नाम दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी के परफॉरमेंस वर्जन ग्रैंड चेरोकी एसआरटी को भी लॉन्च किया जाएगा जिसमें पावरफुल इंजन लगा होगा।

4. जीप ग्रैंड चेरोकी के रेग्युलर मॉडल में 3.0-लीटर V6 EcoDiesel इंजन लगा होगा जो 240 बीएचपी का पावर और 570Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है जिसमें पैडल शिफ्टर भी लगाया गया है।

5. वहीं, परफॉरमेंस वर्जन ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में 6.4-लीटर HEMI V8 पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 468 बीएचपी का पावर और 630Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
 

6. जीप ग्रैंड चेरोकी और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी लगाया गया है। ग्रैंड चेरोकी के रेग्युलर वर्जन में Quadra-Trac II और Quadra-Trac Active 4WD लगाया गया है वहीं, एसआरटी में Quadra-Drive II 4WD सिस्टम लगाया गया है।

7. जीप 2016 के अंत तक देशभर में 10 नए शोरूम खोलेगी। पहला दो शोरूम दिल्ली और अहमदाबाद में खोला जाएगा।

8. दिल्ली में फिलहाल कंपनी की शोरूम में सिर्फ ग्रैंड चेरोकी एसआरटी उपलब्ध होगी। क्योंकि, दिल्ली-एनसीआर में लगे डीज़ल गाड़ियों पर बैन की वजह से ग्रैंड चेरोकी लिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी समिट उपलब्ध नहीं होगी।

9. जीप अपना अगला शोरूम कोच्ची में खोलेगी। कोच्ची में पिनैकल मोटर्स के कंपनी का शोरूम खोलेगी। पिनैकल मोटर्स कोच्ची में फिएट मोटर्स का भी डीलरशिप चलाती है।

10. हालांकि, कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 70 लाख रुपये के आसपास होगी।
Calendar-icon

Last Updated on August 12, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें