लॉगिन

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बाइक्स में टीवीएस रोनिन को शामिल किया

बाइक धोनी को भेंट की गई, जो टीवीएस मोटर कंपनी के प्रमुख ब्रांड एंबेसडर में से एक रहे हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 19, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    दिग्गज क्रिकेटर और भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों में टीवीएस रोनिन को शामिल किया है. बाइक धोनी को भेंट की गई, जो टीवीएस मोटर कंपनी के प्रमुख ब्रांड एंबेसडर में से एक रहे हैं, ब्रांड के प्रीमियम मोटरसाइकिल कारोबार के प्रमुख विमल सुंबली ने बाइक सौंपी. इससे पहले TVS ने क्रिकेटर को अपाचे RR310 भी पेश की थी. धोनी कई मोटरसाइकिलों के मालिक रहे हैं जिनमें कुछ भारी-भरकम बाइक्स भी शामिल हैं.

    5eenjjto

    कन्फेडरेट X132 हेलकैट धोनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है.  

    कन्फेडरेट X132 हेलकैट धोनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है. वह इस विदेशी अमेरिकी रोडस्टर को खरीदने वाले भारत के पहले व्यक्ति थे. बाइक में में121 बीएचपी और 190 एनएम बनाने वाला 2.2-लीटर वी2 इंजन लगा है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. बाइक कार्बन-फाइबर पार्ट्स के साथ आती है. इसे 60,000 डॉलर में खरीदा गया था, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार रु 50 लाख के आसपास है.

    यह भा पढ़ें: एमएस धोनी ने खरीदी किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार, ईवी में दो भारतीय क्रिकेटरों के साथ घूमते दिखे माही

    धोनी दुनिया की सबसे तेज उत्पादन वाली मोटरसाइकिलों में से एक कावासाकी निंजा एच2 के भी मालिक हैं. भारतीय क्रिकेटर इस जापानी बाइक के पहले मालिकों में से एक थे. इसमें 998 सीसी, इन-लाइन 4-सिलेंडर सुपरचार्ज्ड इंजन लगा है जो नए मॉडल में 227 बीएचपी बनाता है, हालांकि धोनी की 2015 बाइक में करीब 190 बीएचपी ताकत बनती है. यह लगभग 133 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है और इसकी टॉप स्पीड 337 किमी प्रति घंटा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें