लॉगिन

नई महिंद्रा बोलेरो निओ SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 8.48 लाख

नए मॉडल ने महिंद्रा TUV 300 की जगह ली है और इसे महिंद्रा की शानदार कार बोलेरो नाम से पेश किया गया है. जानें किन फीचर्स के साथ आई नई बोलेरो निओ?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाज़ार में नई बोलेरो निओ सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है जिसके N4 वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 8.48 लाख तय की गई है जो N10 वेरिएंट के लिए रु 9.99 लाख तक जाती है. नए मॉडल ने महिंद्रा TUV 300 की जगह ली है और इसे महिंद्रा की शानदार कार बोलेरो नाम से पेश किया गया है. बोलेरो पिछले दो दशकों से कंपनी की दमदार बिक्री में बड़ा योगदान देती रही है. जी हां, बोलेरो ब्रांड ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं और अबतक कंपनी ने SUV की 13 लाख यूनिट बेच ली हैं. बोलेरो की स्टाइल में बदलाव किया गया है और कंपनी की मानें तो ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर ज़्यादा ध्यान देते हुए SUV को तैयार किया गया है.

    k78t6eagनए मॉडल ने महिंद्रा TUV 300 की जगह ली है

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ, वीजय नाकरा ने कहा कि, “नए मॉडल को बोलेरो जैसा बनाने के लिए हमने कई बदलाव किए हैं. और क्लासिक 3जी प्लैटफॉर्म जो स्कॉर्पियो, थार और TUV में महिंद्रा एमहॉक इंजन के साथ किया गया था, वही बोलेरो निओ के लिए भी इस्तेमाल किया गया है.” महिंद्रा बोलेरो निओ सब-4 मीटर SUV है जो 2-व्हील ड्राइव में आती है. ट्रैक्शन की कमी को दूर करने के लिए बोलेरो रेन्ज के साथ पहली बार लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है जिसे महिंद्रा ने मल्टी-टेरेन तकनीक नाम दिया है. बोलेरो निओ में सामान्य बोलेरो वाली साइड क्लैडिंग, चौकोर हुड वाले हैडलैंप्स, आयत के आकार के व्हील आर्च्स दिए गए हैं.

    i1ij7lmoइंटीरियर ज़्यादा आकर्षक बनाने के साथ कनेक्टिविटी और इंफोटेनमेंट के लिए अच्छा सरफेर दिया गया है

    महिंद्रा बोलेरो निओ के इंटीरियर पर दोबारा काम किया गया है जिसे ज़्यादा आकर्षक बनाने के साथ कनेक्टिविटी और इंफोटेनमेंट के लिए अच्छा सरफेर दिया गया है. महिंद्रा ने युवा ग्राहकों के लक्ष्य बनाकर बोलेरो निओ तैयार की है और कंपनी बोलेरो के संभावित ग्राहक को लेकर साफ नज़रिया रखती है. वीजय नाकरा ने आगे बताया कि, “ग्राहकों को मजबूत और शानदार डिज़ाइन चाहिए, लेकिन उनका वाहन आज के ज़माने का और ट्रेंड में रहने वाला होना चाहिए. ऐसे में तकनीक, बहुत अच्छी क्वालिटी के फिनिश वाला इंटीरियर और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है.”

    bvpimg7cमहिंद्रा ने युवा ग्राहकों के लक्ष्य बनाकर बोलेरो निओ तैयार की है

    बोलेरो निओ के साथ सिर्फ एक इंजन विकल्प दिया गया है. जाना-पहचाना एमहॉक 3-सिलेंडर डीज़ल इंजन जो TUV300 में मिलता है और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 3750 आरपीएम पर 100 बीएचपी ताकत और 2250 आरपीएम पर 260 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. नई महिंद्रा बोलेरो निओ के साथ कंपनी बोलेरो नाम से बने बाज़ार का फायदा उठाना चाहती है जिसे आज की पीढ़ी के ग्राहकों के हिसाब से आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है. आसानी से चढ़ने-उतरने के लिए SUV को TUV300 वाला निचला आकार दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार के AX बेस वेरिएंट की बिक्री दोबारा नहीं होगी शुरू, कंपनी ने दी सफाई

    फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो निओ के केबिन में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, वॉइस मैसेजिंग सिस्टम, ब्लू सेंस मोबाइल ऐप, फॉलो मी होम हैडलैंप्स, स्टैटिक बैंडिंग हैडलैंप्स, दमदार एसी के साथ ईको मोड, 17.8 सेंटीमीटर का आधुनिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और इंटेलिपार्क रिवर्स असिस्ट दिए गए हैं. सुरक्षा के मामले में भी नई बोलेरो निओ काफी आधुनिक हो गई है जिसमें कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट, डिजिटल इंमोबलाइज़र, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ऑटोमैटिक डोर लॉक्स, अगली सीट्स पर दो एयरबैग्स, दमदार स्टील से बनी बॉडी और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें