लॉगिन

मारुति सुजुकी XL6 का सीएनजी अवतार भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 12.24 लाख

मारुति सुजुकी ने अपने प्रीमियम ब्रांड नेक्सा के तहत पहले सीएनजी मॉडल के रूप में एक्सएल6 को लॉन्च किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 31, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने नेक्सा मॉडल के साथ अपनी एस-सीएनजी रेंज की पेशकश की है और कंपनी की एक्सएल6 सीएनजी में पेश किया जाने वाली प्रीमियम ब्रांड नेक्सा का पहला उत्पाद है, जिसकी कीमत ₹12.24 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. नई मारुति सुजुकी एक्सएल6 सीएनजी के साथ केवल एक ही जे़टा वैरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी के साथ बेचा जाएगा. यांत्रिक रूप से, मारुति सुजुकी XL6 एस-सीएनजी में वही ताकत देखने को मिलेगी जो हाल ही में लॉन्च की गई फेसलिफ़्टेड अर्टिगा सीएनजी में देखने को मिलती है.

    g352f8n

    जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस साल 2022 एक्सएल6 को नए अवतार में पेट्रोल इंजन के साथ पहले ही  ₹11.29 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था और इसके सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹14.55 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई थी.  मारुति सुजुकी XL6 सीएनजी में कई नए फीचर्स दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें: 2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट रिव्यू यहां पढ़ें

    लुक्स की बात करें तो 2022 मारुति सुजुकी XL6 में अब क्रोम से घिरी एक बदली हुई ग्रिल और नई एलईडी हेडलैंप दी गई हैं. कार में बी व सी पिलर में ग्लॉस ब्लैक फिनिश के अलावा क्रोम के साथ फेंडर साइड गार्निश है. पीछे की ओर एक नया  बम्पर और 3D टेल लैंप देखी जा सकती हैं. एक्सएल6 सीएनजी में 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट जैसे शानदार फीचर्स के साथ 17.78सेमी. का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले  कनेक्टिविटी के साथ मिलता है, इसके अलावा कार में क्रूज़ कंट्रोल आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ईएसपी, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप,सहित बहुत कुछ दिया गया है.

    j2rfp2eg

    मारुति सुजुकी एक्सएल6 के सीएनजी वैरिएंट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर, डीओएचसी इंजन देखने को मिलेगा, जो 8500 आरपीएम पर 87.83 बीएचपी और 4200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एक्सएल6 सीएनजी 26.32 किमी/प्रति किलोग्राम के जबरदस्त माइलेज के दावे के साथ बाज़ार में उतारी गई है.  

    Calendar-icon

    Last Updated on October 31, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें