लॉगिन

एमजी एस्टर एसयूवी बाज़ार में कुल 8 वेरिएंट्स में की जाएगी पेश

एस्टर के आठ वेरिएंट्स के नाम हैं - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सैवी और सैवी रेड.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी एस्टर अगले महीने भारत में बिक्री पर जाने वाली है और हम पहले से ही जानते हैं कि नई कॉम्पैक्ट SUV को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. अब यह जानकारी आई है कि कार कुल 8 वेरिएंट्स - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सैवी और सैवी रेड में आएगी. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इजन पहले छह वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जबकि सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल टर्बो इंजन बेस स्टाइल वेरिएंट के अलावा बाकी सभी वेरिएंट्स में आएंगे.

    s8vatcag

    एस्टर एमजी ZS EV का पेट्रोल मॉडल है.

    एस्टर ब्रांड का पहला मॉडल है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के तहत लेवल 2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है. ADAS सिस्टम में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, रियर ड्राइव असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर  शामिल हैं.

    कार का कैबिन वैसा ही है जैसा हमने ZS EV में देखा था. इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ चलने वाली 10.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. कार में एक एआई असिसटेंट भी दिया गया है जो 35 हिंग्लिश वॉयस कमांड का समर्थन करता है. कुल मिलाकर 80 से अधिक इंटरनेट फीचर्स के साथ आई है.

    यह भी पढ़ें: बिल्कुल नई MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV भारत में पेश, आधुनिक फीचर्स की भरमार

    कंपनी कार को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है. पहला 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 138 बीएचपी और 220 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसको 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. फिर है 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 108 बीएचपी और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता जिसे मैनुअल या 8-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें