carandbike logo

नई डुकाटी मॉन्स्टर एसपी भारत में 2 मई को होगी लॉन्च

डुकाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आने वाली मोटरसाइकिल की झलक दिखाई है, जिसे बाज़ार में कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जाएगा.

2. Ducati Monster SP.jpeg expand फोटो देखें
2. Ducati Monster SP.jpeg

डुकाटी इंडिया ने अपनी जल्द आने वाली नेकेड स्पोर्ट्स बाइक मॉन्स्टर एसपी की अपने सोशल मीडिया हैंडल पर झलक दिखाई है. कंपनी ने यह पुष्टि भी कि है कि मोटरसाइकिल 2 मई, 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी. डुकाटी इंडिया ने पहले घोषणा की थी कि मॉन्स्टर एसपी भारत आएगी और इसकी कीमत लगभग रु 15.95 लाख, एक्स-शोरूम होगी. हालांकि, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि डुकाटी इस मॉडल की सटीक कीमत कितनी रखती है.
डुकाटी मॉन्स्टर एसपी दिख

बाइक का वजन सिर्फ 186 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 840 मिमी है.

 

ने में स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है. यहां अंडाकार आकार के डीआरएल के अंदर प्रोजेक्टर जैसी एलईडी हेडलैंप लगी हैं. इसके ऊपर एक छोटी फ्लाई स्क्रीन दी गई है. बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट है. SP वैरिएंट में खास ड्यूल-टोन रेड एंड ब्लैक पेंट स्कीम और एक पैसेंजर सीट काउल भी है. 
यह भी पढ़ें: car&bike अवार्ड्स 2023: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 बनी स्पोर्ट्सबाइक ऑफ द ईयर

इसमें बिल्ट-इन लैप टाइमर, लॉन्च कंट्रोल सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी, 3 राइड मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर मोड, क्विक शिफ्टर और 4.3 इंच का कलर TFT डिस्प्ले भी मिलता है. बाइक का वजन सिर्फ 186 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 840 मिमी है.
 

मॉन्स्टर एसपी में 973 सीसी वी-ट्विन इंजन लगा है, जो 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसमें 17 इंच के पहिये लगे हैं.

आप जिसमें इंटरेस्टेड हो

नाइ कार मॉडल्स

Be the first one to comment
Thanks for the comments.