लॉगिन

मार्च 2021 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 29 प्रतिशत की गिरावट, फरवरी 2021 से 10 प्रतिशत बहतर

मार्च 2021 में देश में कुल 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 23,11,687 वाहनों के मुकाबले 29 प्रतिशत कम है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 8, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने मार्च 2021 के लिए मासिक वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा जारी किया है. मार्च 2021 में देश में कुल 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 23,11,687 वाहनों के मुकाबले 29 प्रतिशत कम है. हालांकि, फरवरी 2021 में रजिस्टर हुए 14,99,036 वाहनों की तुलना में, उद्योग ने मार्च में रजिस्ट्रेशन में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. मार्च 2021 में यात्री वाहन सेगमेंट में 2,79,745 नए रजिस्ट्रेशन देखे गए, जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 2,17,879 वाहनों की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है.

    gbecieag

    दोपहिया सेगमेंट में मार्च 2021 में 35 प्रतिशत से अधिक की बड़ी गिरावट देखी गई है.

    यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल मार्च में भारत में लॉकडाउन के चलते ऑटो की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. दोपहिया सेगमेंट में मार्च 2021 में 11,95,445 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 18,46,613 वाहनों के मुकाबले 35 प्रतिशत से अधिक की बड़ी गिरावट है. इसकी तुलना में फरवरी 2021 में 10,91,283 वाहन रजिस्टर हुए यानि इस बार 9.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. वहीं, तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 38,034 इकाइयों का रहा, जो मार्च 2020 में रजिस्टर हुए 77,173 वाहनों की तुलना में लगभग 51 प्रतिशत की गिरावट है.

    km81l0i8

    फरवरी 2021 के मुकाबले, ट्रैक्टर खंड में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

    कमर्शल वाहन सेगमेंट में 42 % की गिरावट देखी गई और इस बार कुल  67,372 इकाइयां ही रजिस्टर हुईं. ट्रैक्टरों की बात करें तो, मार्च 2021 में 69,082 नए वाहन रजिस्टर हुए, जो पिछले साल रजिस्टर हुए 53,463 वाहनों की तुलना में 29 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है. फरवरी 2021 के मुकाबले, ट्रैक्टर खंड में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें