लॉगिन

NHAI ने पांच दिन से भी कम वक्त में 75 किमी की सड़क तैयार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंगलवार को NH-53 राजमार्ग पर एक ही लेन में 105 घंटे 33 मिनट में 75 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर के विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह खंड महाराष्ट्र में अकोला और अमरावती को जोड़ेगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अमरावती और अकोला के बीच कम से कम समय में - 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किलोमीटर (किमी) के सबसे लंबे राजमार्ग खंड के निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. नवनिर्मित सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 53 का हिस्सा है. कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए एनएचएआई के 800 कर्मचारियों और स्वतंत्र सलाहकारों सहित एक निजी कंपनी के 720 कर्मचारियों की एक टीम शामिल थी. रिकॉर्ड समय में सड़क निर्माण का काम 3 जून को सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ और 7 जून को शाम पांच बजे इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.

    .com/media/

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा "पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण! हमारी असाधारण टीम @NHAI_Official, सलाहकारों और रियायती, राजपूत इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम को अमरावती और अकोला के बीच NH-53 खंड पर एक ही लेन में 75 किलोमीटर निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (@GWR) हासिल करने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है.अमरावती और अकोला के बीच NH-53 खंड पर एक ही लेन में. मैं विशेष रूप से हमारे इंजीनियरों और श्रमिकों को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की.

    undefined

    खंड का निर्माण निजी ठेकेदार राजपूत इंफ्राकॉन द्वारा किया गया है. NH-53 राजमार्ग भारत के खनिज समृद्ध क्षेत्र से होकर गुजरता है. यह कोलकाता, रायपुर, नागपुर, अकोला, धुले और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है.

    यह भी पढ़ें: आने वाले 3 से 5 सालों में एनएचएआई की टोल कमाई ₹ 1.40 लाख करोड़ के पार होगी: गडकरी

    आपकी जानकारी के लिए बता दें इस उपलब्धि के साथ , NHAI ने कतर में लोक निर्माण प्राधिकरण - अशगल-- के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसे 27 फरवरी, 2019 को पंजीकृत किया गया था. सड़क अल-खोर एक्सप्रेसवे का हिस्सा थी, जिसे 10 दिनों में पूरा किया गया था. 

    Calendar-icon

    Last Updated on June 8, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें