लॉगिन

बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ओला को मिले इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1 लाख से ज़्यादा ऑर्डर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले रु 499 टोकन राषि देकर इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं. जानें एक चार्ज में कितना चलेगी?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 17, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू की है और अब कंपनी ने बताया है कि 24 घंटे में 1 लाख से ज़्यादा ग्राहकों ने इसके लिए ऑर्डर दे दिया है. ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले रु 499 टोकन राषि देकर इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं. जहां दो-पहिया ईवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, हमारा मानना है कि कंपनी अगले कुछ ही हफ्तों में इसे भारत में लॉन्च कर देगी, संभवतः इसी महीने. हैरानी वाली बात यह है कि जनवरी से जून 2021 के बीच भारत में कुल 30,000 इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन बिके हैं, बावजूद इसके कंपनी ने महज़ 24 घंटों में बुकिंग का इतना दमदार आंकड़ा हासिल कर लिया है. कंपनी ने आगे बताया कि लगातार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दमदार मांग मिल रही है.

    k2m76nusकंपनी ने बताया कि लगातार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दमदार मांग मिल रही है

    ओला के चेयरमैन और ग्रूप सीईओ, भावीश अग्रवाल ने कहा कि, -हमारी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए देशभर से मिली ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत ज़्यादा खुश हूं. दमदार मांग साफ दर्शाती है कि ग्राहकों ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का मन बना लिया है. दुनिया को प्रदूशण मुक्त यातायात देने के हमारे मिशन में यह बहुत बड़ा कदम है. मैं उन सभी ग्राहकों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ओला इलेक्ट्रक स्कूटर बुक की है. ये तो बस शुरुआत है.-

    0f0ef00sहाल में नई ओला ईवी दो नए रंगों में दिखाई दी है

    अभी जिन ग्राहकों ने ओला स्कूटर का रिज़र्वेशन किया है, डिलेवरी शुरू होने पर इन्हीं ग्राहकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस स्कूटर की संभावित रेन्ज 100-150 किमी है और इसमें अलग होने वाली बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. पिछली बार जारी वीडियो में स्कूटर सीट के नीचे बड़ा स्टोरज, अच्छा ऐक्सेलरेशन और सेगमेंट में सबसे अच्छी रेन्ज की जानकारी दी गई थी. हालांकि अभी सटीक तकनीकी जानकारी मिलना अभी बाकी है.

    ये भी पढ़ें : रिवोल्ट RV400 की बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनट में बुक हुईं सभी इलेक्ट्रिक बाइक

    ओला का तमिलनाडु प्लांट इंडस्ट्री 4.0 मानकों पर खरा उतरता है जहां सालाना 1 करोड़ इलेक्ट्रिक दो-पहिया का उत्पादन किया जा सकता है. पहले पड़ाव में उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट सालाना होगी. इस प्लांट में 10 असेंबली लाइनें होंगी और हर सेकंड में असेंबली लाइन से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर निकलेगी, वहीं रोज़ाना 25,000 स्कूटर्स का उत्पादन किया जा सकेगा. भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बेचने के अलावा यूरोप, यूके, लेटिन अमेरिका, एशिया पेसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को निर्यात भी किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें