लॉगिन

2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार ओला

स्कूटर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए बनाया जाएगा, इसके लिए ओला ने एम्स्टर्डम की एक कंपनी एटरगो को ख़रीदा है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल ही में एम्स्टर्डम की एटरगो नामक कंपनी का अधिग्रहण किया है जो इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता है. Etergo को साल 2014 में स्थापित किया गया था और इसकी सबसे बड़ी सफलताओं में से एक ऐप्प सकूटर था. इस स्कूटर ने अपनी डिजाइन और तकनीक के लिए दुनिया भर में कई पुरस्कार जीते हैं. Appscooter में एक सिंगल चार्ज पर 240 किमी की रेंज है और इसमें ज़्यादा ऊर्जा देने वाली बैटरी होती हैं.

    b83f1pcc

    ओला इलेक्ट्रिक देश भर में चार्जिंग और बैटरी बदलने के नेटवर्क बढ़ाने पर काम कर रही है

    ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और अध्यक्ष भाविश अग्रवाल ने कहा, "गतिशीलता का भविष्य इलेक्ट्रिक है, और कोरोनावायरस संकट हमारे लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेज़ी लाने का अवसर प्रस्तुत करता है. हर साल, दुनिया भर में कारों की तुलना में दुपहिया वाहनों की लगभग दोगुनी संख्या में बेचा जाता है. इलेक्ट्रिक, डिजिटल रूप से जुड़ी क्षमताओं के साथ, दोपहिया वाहन दुनिया भर में सबसे पसंदीदा शहरी आवाजाही के रूप में उभरेंगे और हर ग्राहक को सशक्त करेंगे. हम बढ़िया इंजीनियरिंग और डिजाइन से इन उत्पादों को भारत में बनाएंगे''

    ओला इलेक्ट्रिक एक इलेक्ट्रिक वाहन तंत्र बनाने पर काम कर रही है जिसमें देश भर में चार्जिंग और बैचरी बदलने के नेटवर्क शामिल हैं. इसमें कंपनी 2 और 3 पहिया वाहनों पर ज़्यादा ध्यान दे रही है. एटरगो के अधिग्रहण से कंपनी की आर एंड डी क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वहां ऐसे कर्मी हैं जो पहले टेस्ला, जीएम, फेरारी, बीएमडब्ल्यू और जगुआर जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें