लॉगिन

मार्च 2020 में वाहनों की बिक्री में 45 प्रतिशत की भारी गिरावट

शोरूम और उत्पादन दोनों बंद होने के कारण मार्च 2020 में ऑटोमोबाइल की बिक्री में 44.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल बेची गई 19,08,097 गाड़ियों की तुलना में इस बार आंकड़ा 10,50,367 पर ही रुक गया.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाइन जारी है जिसका व्यवसायों पर भारी असर पड़ा है. ऑटो जगत भी इससे अछूता नहीं है और मार्च के महीने में वाहनों की बिक्री और उत्पादन दोनों बंद होने के कारण बिक्री में 44.95 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जबकि पिछले साल मार्च में 19,08,097 कार, स्कूटर और बाइक बेचे गए थे इस बार ये आंकड़ा 10,50,367 पर ही रुक गया. इसमें बस, ट्रक आदि जैसे कमर्शियल वाहन भी शामिल हैं.

    केवल यात्री कारों की बिक्री की बात करें तो मार्च 2020 की गिरावट 51 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस बार 1,43,861 गाड़ियां ही बिक पाईं जबकि पिछले साल 2,91,861 कारें बिकी थीं. दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 39.83 प्रतिशत घटकर 8,66,849 रह गई जो पिछले साल इसी महीने में 14,40,593 जा पहुंची थी. उधर तीन पहिया वाहनों की बिक्री भी 58.34 प्रतिशत घटकर 27,604 पर ही रुक गई. पिछेल वर्ष मार्च में 66,274 तीन पहिया वाहन बिके थे. मार्च 2019 में बेची गई 1,09,022 इकाइयों की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 88.05 फीसदी की बहुत बढ़ी गिराबट देखी. इस बार ये आंकड़ा 13,027 पर ही रुक गया.

    बिक्री प्रदर्शन पर बोलते हुए, राजन वढेरा, अध्यक्ष- सियाम ने कहा, "मार्च 2020 का महीना ऑटो सेक्टर के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण महीनों में से एक था क्योंकि 21 दिन के लॉकडाउन के परिणामस्वरूप वाहनों का उत्पादन और बिक्री एक ठहराव में आ गया. हमारे अनुमान के अनुसार ऑटो उद्योग हर दिन उत्पादन कारोबार में 2,300 करोड़ रुपये का नुकसान उठा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें