लॉगिन

सोनालिका बनी देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्यातक कंपनी, दर्ज की 60.1% वृद्धि

सोनालिका ने अप्रैल 2021 और जनवरी 2022 के बीच 28,722 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में निर्यात की गई इकाइयों की संख्या 17,938 थीं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सोनालिका ट्रैक्टर्स अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 की अवधि में 60.1 प्रतिशत की प्रभावशाली वर्ष-दर-वर्ष (YTD) वृद्धि दर्ज करते हुए भारत में सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड बन गया है. कंपनी ने अप्रैल 2021 और जनवरी 2022 के बीच 28,722 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में निर्यात की गई इकाइयों की संख्या 17,938 थी. जनवरी 2022 में, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक साल पहले इसी महीने में निर्यात की गई 2,004 इकाइयों की तुलना में 3,022 इकाइयों का निर्यात किया, जिससे 50.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    5m7f07gरमन मित्तल, कार्यकारी निदेशक- सोनालिका समूह

    बेजोड़ प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, सोनालिका के कार्यकारी निदेशक, रमन मित्तल ने कहा, "चाहे भारत हो या अंतर्राष्ट्रीय बाजार, हम हर किसान को हमारे तकनीकी रूप से उन्नत कृषि मशीनीकरण समाधानों में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देते हैं. प्रदर्शन में निरंतरता हमारा डीएनए बन गई है. टीम के रूप में हमने वित्त वर्ष 22 (अप्रैल'21 से जनवरी'22) के 10 महीनों में 28,722 ट्रैक्टर की बिक्री की और निर्यात में 60.1 प्रतिशत YTD ईयर टू डेट वृद्धि दर्ज की है. पिछले एक वर्ष में उद्योग में आये बुरे वक्त के बावजूद हम कई संभावित बाजारों में टॉप 2 ब्रांडों में से एक के रूप में खड़े हैं. हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाज़ार में 26.9 प्रतिशत (YTD जनवरी'22) की प्रमुख हिस्सेदारी के साथ भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड के रूप में अपनी बढ़त को लगातार बढ़ा रहे हैं."

    यह भी पढ़ें : जनवरी 2022 में महिंद्रा ने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 37% की गिरावट देखी, निर्यात 25% बढ़ा

    निर्यात बाजार में सोनालिका ट्रैक्टर्स की बाजार हिस्सेदारी 26.9 फीसदी है. अल्जीरिया, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल जैसे पड़ोसी देश इसके प्रमुख बाजार हैं. यूरोप में, सोनालिका एड्रेसेबल सेगमेंट में जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, फिनलैंड, आइसलैंड और हंगरी में टॉप 3 ट्रैक्टर ब्रांड की लीग में पहुंच गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें